नवनिर्मित 50 सीटर वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु आवेदन आमंत्रित

 | 
AS

म.प्र. शासन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, भोपाल के पत्र के निर्देशानुसार जिला झाबुआ में नवनिर्मित 50 सीटर वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।

सामग्री का विवरण mptenders.gov.in एवं झाबुआ जिले की वेबसाईट JHABUA.NIC.IN पर एवं कार्यालयीन समय में कार्यालय में भी देखा जा सकता हैं। इच्छुक आवेदक 8 सितम्बर दोपहर 12.00 बजे से 22 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है । mptenders.gov.in वेबसाईट पर ऑनलाईन भुगतान कर आवेदन प्रपत्र वेबसाईट के माध्यम से 500 रूपए की राशि में क्रय किया जा सकेगा। टेंडर आवेदनकर्ताओ के समक्ष 25 सितम्बर को दोपहर 3 बजे खोला जाएगा।

Around The Web