Anant TV Live

15 नवीन उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 20 सितंबर तक

 | 
as

खरगोन । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएगी। प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री भारत जमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन दुकानें खोली जाएगी। उचित मूल्य दुकाने खोलने के लिए 20वें चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर तक कर सकते है। यह दुकानें मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा-10 की उपधारा (1) के अंर्तगत उपभोक्ता समिति, उत्पादक समिति, संसाधन सोसायटी व बहुप्रयोजन सोसायटी पात्र होगी। इसमें महिला स्व सहायता समूह और संयुक्त वन प्रबंधन समिति भी पात्र होगी।  

      इन ग्रामों में खोली जाएगी दुकानें    

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के 5 अनुभागों की 15 दुकान विहिन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकाने खोली जानी है। इनमें खरगोन अनुभाग की ग्राम पंचायत सोनीपुरा, मांगरूल बुजुर्ग, दसंगा में, भीकनगांव अनुभाग की बडिया सहेजला, बमनाला, झिरन्या में चौपाली, महेश्वर की सिटोका, महोद, बड़वाह में बिंजलवाडा, फनगांव, जुलवानिया, टेमला में तथा कसरावद विकासखण्ड के ग्राम कोण्डापुरा, बामन्दा व बारदेवला में दुकानें खोली जानी है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like