Anant TV Live

तानसेन संगीत समारोह की व्यवस्थाएँ समय रहते पूर्ण की जाएँ – संभाग आयुक्त श्री सिंह

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
jn

तानसेन संगीत समारोह मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित आयोजन है। इसमें हिन्दुस्तान संगीत शीर्षस्थ कलाकार अपनी सांगीतिक विरासत की अक्षय महिमा को प्रमाणित करते हुए प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। इस वर्ष तानसेन संगीत समारोह का 99वाँ वर्ष है। तानसेन समारोह 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व 22 दिसम्बर को ग्वालियर में लगभग 15 स्थानों पर स्थानीय विशेष सांस्कृतिक सभाओं का आयोजन होगा। तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर होने वाला “गमक” कार्यक्रम इस वर्ष 23 दिसम्बर को इंटक मैदान पर आयोजित होगा। इसी दिन लोक परंपराओं में आदिवासी नृत्य शैली के दल गूजरी महल गेट से आयोजन स्थल तक लोक यात्रा के रूप में समारोह स्थल पर पहुँचेंगे।            

तानसेन समारोह के आयोजन के संबंध में संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं एडीजीपी श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर इस भव्य आयोजन के लिये सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण हों, इसके दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, प्रभारी कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार, एडीएम श्री टी एन सिंह, कलावीथिका एवं ध्रुपद केन्द्र के अधिकारियों सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।            

संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्वालियर में 22 दिसम्बर को 15 स्थानों पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें समय रहते सुनिश्चित की जाएँ। इसके साथ ही तानसेन समारोह स्थल, इंटक मैदान, बेहट और गूजरी महल में आयोजित होने वाली सभा स्थलों पर भी साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।            

इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के माध्यम से कोलाहल अधिनियम के तहत आदेश पारित करने के साथ ही सभी कार्यक्रम स्थलों पर मजिस्ट्रियल अधिकारियों की तैनाती के आदेश भी जारी किए जाएँ। कार्यक्रम स्थलों पर यातायात व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएँ।            

बैठक में बताया गया कि तानसेन समारोह 2023 के तहत 22 दिसम्बर 2023 को ग्वालियर के जिन प्रमुख स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे, उनमें टाउन हॉल बाड़ा, बैजाताल, हस्सू-हद्दू खाँ सभागार, जयविलास पैलेस, राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय, शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय, शंकर गांधर्व महाविद्यालय, दत्त मंदिर, गंगादास की शाला, लक्ष्मीनारायण का मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, ग्वालियर किला, तानसेन कलावीथिका आदि स्थल शामिल हैं।  22 दिसम्बर को ही शिवपुरी एवं दतिया में “गमक” के अंतर्गत विशेष संगीत सभाओं का आयोजन होगा।            

समारोह के तहत 23 दिसम्बर को पूर्व रंग “गमक” कार्यक्रम का आयोजन इंटक मैदान पर होगा। इसके साथ ही लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा कला यात्रा किले के द्वार से इंटक मैदान तक पहुँचेगी। तानसेन समारोह 24 से 28 दिसम्बर 2023 तक समाधि स्थल हजीरा पर मुख्य मंच एवं संगीत सभाओं का आयोजन होगा।            

26 एवं 27 दिसम्बर को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में वादी-संवादी विचार विमर्श सत्र का आयोजन किया जायेगा।  27 दिसम्बर को बटेश्वर जिला मुरैना में प्रात:कालीन विशेष संगीत सभा का आयोजन होगा। 28 दिसम्बर को तानसेन की जन्मस्थली बेहट में रात्रिकालीन सभा का आयोजन एवं गूजरी महल में सायंकालीन संगीत सभा का आयोजन किया जायेगा।            

संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि यूनेस्को द्वारा वाराणसी एवं चैन्नई शहर को भी संगीत नगरी की श्रेणी में शामिल किया है। इन दोनों नगरों के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को तानसेन समारोह में शामिल होने हेतु सादर आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही जिन महाविद्यालय एवं विद्यालयों में संगीत की शिक्षा दी जाती है उनके विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाए।            

बैठक में विभागीय अधिकारियों को संगीत समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में सौंपे गए दायित्वों का समय रहते पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अतुल सिंह, एडिशनल एसपी एवं अपर आयुक्त नगर निगम को संयुक्त रूप से सभी कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थायें चाक-चौबंद करने के निर्देश बैठक में दिए गए।            

एडीजीपी श्री वर्मा ने बैठक में कहा कि संगीत के इस भव्य आयोजन में देश भर के वरिष्ठ कलाकारों के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी भी सभा स्थलों पर पहुँचकर संगीत का आनंद लेते हैं। इन सभी सभा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था बेहतर से बेहतर हो, यह सुनिश्चित किया जाए।   स्थानीय कलाकारों से माँगे आवेदन              

तानसेन संगीत समारोह-2023 के लिए स्थानीय कलाकारों से आवेदन माँगे गए हैं। इच्छुक कलाकार 16 दिसम्बर 2023 तक तानसेन कलावीथिका पड़ाव में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like