विधानसभा चुनाव - वाहनों पर रखी जायेगी नजर

 | 
mp

 विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में व्यय अनुवीक्षण दल, उड़नदस्ता दल और स्थैतिक व्यय निगरानी दल गठित कर वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

वाहन चेकिंग के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास बड़ी मात्रा नकदी पाई जायेगी तो उसे इस राशि का  स्त्रोत बताना होगा। असुविधा से बचने के लिए बैंक की पासबुक, एटीएम की स्लिप, रसीद या अन्य कोई प्रमाण साथ में रखना होगी ।

काम धंधे या अन्य कोई जरूरत के अनुसार व्यक्ति वाहन से यात्रा करते समय अपने पास नगद राशि लेकर चलते हैं तो उन्हें अपने साथ नकदी रखने का प्रमाण बताना होगा।

इससे जाँच के दौरान प्रमाणों के परीक्षण में सुविधा होगी और संबंधित व्यक्ति को भी अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।