विधानासभा चुनाव :- प्रेक्षकों ने मीडिया मॉनिटरिंग सेल व कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Nov 2, 2023, 21:08 IST
| विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों द्वारा आज मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया। उन्होनें मीडिया सर्टिफिकेशन और पेड न्यूज तथा सोशल मीडिया में चल रहे विज्ञापनों के मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी लेकर उस पर की जाने वाली कार्यवाहियों को देखा।
इसके साथ ही सी-विजिल में आने वाली शिकायतों व निराकरण की स्थिति का भी निरीक्षण किया।
प्रेक्षकों ने आज सिंगल विंडो और कंट्रोल रूम पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा प्रभावी कार्यवाही के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शेरसिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।