Anant TV Live

बच्चों को लुभाने के लिए रखे गए आकर्षक खिलौने एवं बिस्किट, बलून, चाकलेट, सुमधुर गीत से टीकायान सभी के बीच आकर्षण का केन्द्र बन रहा है।

 | 
ads

चंद्रयान की महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में शुरू हुए टीकायान के सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। यह टीकायान बच्चों को सुरक्षित जीवन देने के लिये प्रारंभ किया गया है। टीकायान जिला स्वास्थ्य समिति एवं रेडक्रास सोसाईटी के सहयोग से कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. के नेतृत्व एवं निर्देशन में चलाए जा रहे टीकायान की आमजन ने अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। बच्चों को लुभाने के लिए रखे गए आकर्षक खिलौने एवं बिस्किटबलूनचाकलेटसुमधुर गीत से टीकायान सभी के बीच आकर्षण का केन्द्र बन रहा है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि टीकायान मुख्यतः पहुँच विहिनजौखिम वाले क्षेत्रों तथा टीकाकरण से छूटे बच्चों तक पहुंच कर अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहा है। ऐसा ही सुखद अनुभव टीकादल को हुआ जब टीकायान एमआर-10 की निर्माणाधीन क्षेत्र में स्थित झुग्गी बस्ती में पहुँचा और टीकाकरण से वंचित एक बालिका महिमा उन्हें मिली। रायसिंग और सेवता की बेटी महिमा का जन्म 20 अक्टूबर 2021 को हुआ था। उसे जन्म के समय लगने वाले टीकों के अतिरिक्त कोई भी टीका नहीं लगा।

      बड़वानी जिले की निवासी महिमा की माँ सेवता का कहना है कि वे मजदूरी के लिए आना-जाना करते है लेकिन कोई भी कभी उन तक पहुँचा नहीलेकिन आज टीकायान उन तक पहुँचा है। महिमा को उसकी आयु के अनुरूप टीके लगाए तथा माँ को दल ने टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताया। यू-बीन पोर्टल पर महिमा का नाम दर्ज कर टीकाकरण की सरल प्रक्रिया के बारे में बताया। सेवता ने टीका दल का आभार जताया और कहा कि यदि आज टीकायान और टीका दल हम तक नही पहुँचता तो महिमा को टीका ही नही लग पाता और बीमारियों का खतरा बना रहता। टीकायान अपने द्वार पर पहुँचने पर प्रसन्न हूँ। सुरक्षित भविष्य की आस में महिमा के चेहरे पर नयी मुस्कान आयी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like