“बेस्ट एकेडेमिशियन ऐंड ट्रेनर” एवार्ड से सम्मानित
- इंदौर की डॉ. नेहा शर्मा चौधरी “बेस्ट एकेडेमिशियन ऐंड ट्रेनर” एवार्ड से सम्मानित- महिला संवर्ग
इंदौमैं र (म.प्र) शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिये इंदौर के डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी, प्रोफ़ेसर एवं समूह निदेशक मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर एवं डॉ. नेहा शर्मा चौधरी, हेड मार्केटिंग, मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर को इंडियाना पैलेस जयपुर राजस्थान में आयोजित “इंडो-ग्लोबल बिजनेस एवार्ड” में बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ‘नेने’ द्वारा “बेस्ट एकेडेमिशियन ऐंड ट्रेनर” एवार्ड से सम्मानित किया गया। बतादें कि डॉ. पुनीत द्विवेदी उद्यमिता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों के लिये जाने जाते हैं। उद्यमिता शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिये डॉ. पुनीत द्विवेदी के अभिनव प्रयोगों की चर्चा सर्वविदित है। डॉ. पुनीत द्विवेदी के द्वारा भारतीय पेटेंट जर्नल में 16 पेटेंट्स का प्रकाशन एवं प्रबंध, उद्यमिता के क्षेत्र में 20 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया गया है। शिक्षा एवं ट्रेनिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिये डॉ. पुनीत द्विवेदी को पुरुष संवर्ग में यह पुरस्कार प्राप्त हुया। साथ ही साथ महिला संवर्ग में इंदौर की ही डॉ.नेहा शर्मा चौधरी उच्च शिक्षा कैरियर काऊंसिलिंग एवं कम्यूनिकेशन के लिये यह सम्मान प्राप्त हुआ। डॉ. नेहा शर्मा चौधरी ने २००० से अधिक करियर काऊंसिलिंग सेशन्स आयोजित किये हैं जिसमें 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। दोनों ही इंदौर के मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स से संबंधित हैं। बतादें कि मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर द्वारा फ़ार्मास्यूटिकल्स मैनेजमेंट, फ़ार्मास्यूटिकल्स साइंसेज़ के साथ-साथ वाणिज्य, प्रबंधन एव्ं एजुकेशन से संबंधित विभिन्न कोर्सेज़ को संचालित किया जाता है। डॉ. पुनीत द्विवेदी एवं डॉ. नेहा शर्मा चौधरी की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन डॉ. अनिल खरया एवं उपाध्यक्ष श्री शांतनु खरया एवं सहयोगियों ने शुभकामनाएँ दीं।