आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ आज
Sep 12, 2023, 19:42 IST
| 
आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य योजनाओं की संतृप्ति कवरेज का वर्चुअल शुभारंभ देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार डा मनसुख मांडवीया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिनांक 13 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे किया जावेगा।
राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के प्रबंध जिला मुख्यालय पर सुनिश्चित किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी के निर्देशों पर श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा एवं समस्त विकास खण्डों में सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उपरोक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।