Anant TV Live

आयुष्मान भव: अभियान के तहत इंदौर में आयोजित होंगे आयुष्मान मेले

 | 
as

  भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जायेगा। इन मेला आयोजनों की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इन मेलों का प्रभावी आयोजन कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित हितग्राहियों का समूचित उपचार इन मेलों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये।

            इस संबंध में उन्होंने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित अस्पतालों में और अन्य स्थानों पर आयुष्मान योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये। नागरिकों को बताया जाये कि किस अस्पताल में किस बीमारी का निशुल्क उपचार इस योजना के अंतर्गत कराया जा सकता है। आमजन की सुविधा के लिये सभी अस्पतालों में स्थित हेल्पडेस्क को भी सक्रिय किया जाये। बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर जिले के सांवेर में एक सितम्बर कोदेपालपुर के बेटमा में 5 सितम्बर कोमहू के मानपुर में 19 सितम्बर को तथा हातोद में 28 सितम्बर को आयुष्मान मेला आयोजित होगा।

            यह मेले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा आयोजित किये जायेंगे। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा दिए गये निर्देश अनुसार विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से "आयुष्मान भव:" अभियान 1 सितम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। उक्त मेले इसी सिलसिले में आयोजित किये जा रहे है। आयुष्मान भवः अभियान अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों की सेवाएँ प्राप्त कर सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्रों पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर आयुष्मान मेलों में आयुषपंचायत एवं सामाजिक न्याय विभागमहिला बाल विकास विभागचिकित्सा शिक्षा विभागस्कूल शिक्षा विभागआई.एम.ए.नर्सिंग होम एसोसियेशन आदि का सहयोग लिया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रसिविल अस्पताल में आयोजित मेलों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओंचिकित्सा अधिकारीनर्सिंग ऑफिसरएम.पी.डब्लुआशाकम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की सेवाएं ली जायेंगी। आयुष्मान मेलों में उपचार हेतु चिकित्सा महाविद्यालय से समन्वय स्थापित कर समस्त आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहेगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like