Anant TV Live

भोपाल में आज उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा भव्य श्री राम बारात का आयोजन हुआ

उद्देश्य संस्था द्वारा आयोजित श्री राम बारात में हजारों की संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु शामिल हुए

 | 
उद्देश्य संस्था द्वारा आयोजित श्री राम बारात में हजारों की संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु शामिल हुए

नर्मदेश्वर शिव मंदिर से प्रारंभ भव्य श्री राम बारात पीएनटी चौराहे से गीतांजलि चौराहे से आराधना नगर से वैशाली तिराहा से पाताल भैरवी चौराहा से प्रमुख स्थानों से होते हुए करुणाधाम आश्रम पर समापन हुआ

भव्य श्री राम बारात में ढोल-ढमाके के साथ बग्गी-घोड़ा-गाड़ी और फूलों से सजी झाकियां आकर्षण का केन्द्र बनी

भोपाल  - उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति भोपाल द्वारा राजधानी भोपाल के नर्मदेश्वर शिव मंदिर से भव्य श्री राम बारात शुरू हुई श्री राम जी का तिलक कर बारात शुरू किया गया । श्री राम बारात के सयोजक धीरज सिंह बाबू ने बताया कि विगत कई वर्षों से संस्था उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया जाता हैं। जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य राम बारात का स्वागत किया गया आगे बताया कि हर वर्ष नवरात्र के माह में भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया जाता है जिसमे सभी भक्त गण एवं माताएं बहनें बड़े ही हर्ष और उल्लास से बारात में सम्मिलित होते हैं और ठीक उसे तरह इस बार भी सभी भक्तो ने बारात में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी ने बारात का आनंद उठाया और नवरात्रि के व्रत ओर थकान की चिंता से दूर सेकडो महिलाए कई किलोमीटर नंगे पैर चल कर प्रभु की भक्ति का आनंद में लीन होकर पूर्ण यात्रा का लाभ उठाते हुए बारात के समापन होने तक वही उपस्थित रहे । 

धीरज सिंह बाबू ने बताया कि बारात लगभग पांच घंटे तक शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई बारात करुणाधम आश्रम पहुंची जहा वधू पक्ष के श्रद्धालुओं ने फूलो से भव्य बारात का स्वागत किया। उसके उपरांत बड़ी धूम धाम से श्री राम जी एवं माता सीता जी का विवाह संपन्न हुआ और सभी भक्तगण प्रभु श्री राम जी और सीता जी की भक्ति में लीन थे बहुत हर्ष और उल्लास से सेकड़ो भक्तो की उपस्तिथि मन्त्र उच्चारणों की गूंज में राम सिया का विवाह संम्पन हुआ।

धीरज ने बताया कि बारात में मुख्य राम रथ बुरहानपुरी ढोल ताशे नगाड़े ऊंट घोड़े इत्यादि शामिल थे जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ आई थी ब्रम्हा,विष्णु,महेश,के सँग कृष्णा हनुमान जी भी बारात में आकर्षक का केंद्र थे। वानर सेना के नृत्य में साथ देने सेकडो बच्चो का झुंड कई किलोमीटर नाचता मनोरंजन के साथ नाचता रहा । 

इस मौके पर शैलेश पंत,देव शर्मा,अभिषेक पंत,संतोष मिश्रा,राहुल सिंह,विकाश रावत,पवन झांझोट, आयुष,गुणदीप देओल,अनमोल दुबे,राजवीर सिंह, उपस्थित थे।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like