Anant TV Live

भारत की ओर से खेलते हुए भोपाल के छात्रों का नेपाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन

भोपाल के अंडर 17 छात्रों ने भारत की ओर से खेलते हुए बास्केटबॉल में जीता रजत

 | 
भोपाल के अंडर 17 छात्रों ने भारत की ओर से खेलते हुए बास्केटबॉल में जीता रजत

नेपाल में आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में 26 से 30 दिसम्बर 2023 में भारत की ओर से भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल के 7 छात्रों ने बास्केटबॉल खेल में प्रतिनिधित्व किया और भूटान को हरा कर सिल्वर पदक जीता। हालाँकि नेपाल से मात्र 4 अंक से हार कर गोल्ड पदक से हाथ धोना पड़ा।  स्कूल के बास्केटबॉल कोच कपिल भट्ट के मार्गदर्शन में अभिमन्यु सिंह, युवराज सिंह, सिद्धांत पटेरिया, शौर्य श्रीवास्तव, शौर्य मजूमदार, आयुष उइके, विधान राजे ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए यह सफलता हासिल की। कोच कपिल भट्ट ने कहा कि सभी छात्रों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया एवं इस नए वर्ष में  और अभ्यास करते हुए नयी उचाईयों को छूना है। साथ ही 2026 में होने वाले एशियाई गेम्स के लिए इन छात्रों की तैयारी चल रही है जोकि भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like