Anant TV Live

कर्नाटक की तर्ज पर भाजपा को मिलेगा जवाब

गरीबों की आह भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को खत्म कर देगी

 | 
cong

पचास प्रतिशत कमीशन की सरकार का पतन सुनिश्चित -अजय सिंह

भोपाल, 31 अक्टूबर 2023 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार भाजपा ने करोड़ों रुपए खर्च करके कर्नाटक में कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाई थी और जिसका जवाब कर्नाटक की जनता ने दिया था, उसी प्रकार मप्र में भी जनता भाजपा को करारा जवाब देगी| 
चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरिगंवा, लकोड़ा,  उकरहा,  पिपरहा, डिहुली,  कुसपरी, चंदैनी घुम्मा, शिवपुरवा, गाजर बघऊ एवं चिलरी खुर्द में आयोजित जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाओं अजय सिंह ने प्रदेश सरकार को 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार बताते हुए कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां पर बिना पैसे के कोई काम न होता हो| अजय सिंह ने कहा की गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास तक के लिए लोगों को घूस देनी पड़ रही है| गरीबों की आह भाजपा की भ्रष्टाचारी सरकार का खात्मा कर देगी|
अजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर आम जनता एवं किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने का उदाहरण देते हुए कहा है कि मंहगाई एवं बेरोजगारी से जनता जहाँ हलाकान है वहीं मनमाना बिजली बिल एवं कर्ज वसूली के नाम पर किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया| अजय सिंह ने कहा कि अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए सार्वजनिक मंचों से घोषणाएं करके मुख्यमंत्री ने जनता को गुमराह करने की जो कोशिश की है, उसे जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है| आने वाली 17 तारीख को जनता जवाब जरूर देगी|
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like