Anant TV Live

प्रदेशभर में भाजपा की बंपर जीत

 | 
BJP

परशुराम कल्याण बोर्ड बनने से चुनावों में ब्राह्मणों का झुकाव भाजपा की ओर स्पष्ट दिखाई दिया है। यदि 4 ब्राह्मण प्रत्याशियों को छोड़ दें तो भाजपा के प्रदेशभर में सभी 25 विधायक विजयी हुए हैं। यानी इन चुनावों में ब्राह्मणों ने खुलकर भाजपा का साथ दिया है। खासबात यह है कि सनातन धर्म को बचाने पहली बार ब्राह्मण एकजुट हुआ है। ब्राह्मणों की यही एकता प्रदेश को उन्नति के साथ साथ बौद्धिक ऊंचाइयों पर भी ले जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के जिन विधायकों के सिर पर जीत का शेहरा बंधा है, उनमें के रहली से पं श्री गोपाल भार्गव, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, भोपाल हुजूर से रामेश्वर शर्मा, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, नर्मदापुरम से सीताशरण शर्मा, नरसिंहगढ़ से मोहन शर्मा, मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी, सीधी से रीति पाठक, देवतालाब से गिरीश गौतम, सिंहावल से विश्वामित्र पाठक, त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी, बहोरीगंज से प्रणय प्रभात पांडे, पनागर से सुशील कुमार तिवारी, जबलपुर से अभिलाष पांडे, इंदौर से रमेश मेंदोला व राकेश गोलू शुक्ला, बड़नगर से जितेंद्र पांडया जावरा से डॉक्टर राजेंद्र पांडे, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस, खातेगांव से आशीष शर्मा, लहार से अमरीश शर्मा, मेहगांव से राकेश शुक्ला, देवरी से बृज बिहारी पटेरिया व राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया विजयी हुए हैं।

इसी तरह कांग्रेस के जौरा से पंकज उपाध्याय, अटेर से हेमंत कटारे व सेमरिया से अभय मिश्रा भी विजयी हुए हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like