भाजपा प्रदेश के नेतृत्व पर शक्ति केंद्र क्षेत्र कार्यकर्ताओं से किया गया बूथ संपर्क

शक्ति केंद्र मछखेता, शक्ति केंद्र हिरौली , शक्ति केंद्र बिजौरी के अंतर्गत समस्त बूथ अध्यक्षों ,बूथ महामंत्री, बीएलए-2 एवं शक्ति केन्द्र में निवासरत जनप्रतिनिधि, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय,भारत माता की छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर शक्ति केंद्र सम्मेलन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्ववान पर बूथ स्तर होने वाले 15 कार्य करणी कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।सांथ ही अपना अपना बूथ जिताने के लिए प्रतिज्ञा लिया गया ,अपना बूथ सबसे मजबूत,कहा गया कि बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र पर सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करने के लिए आह्ववान किया गया । उक्त अवसर पर मानपुर विधानसभा के बूथ विस्तारक मनीष शुक्ला भाजपा जिला उपाध्यक्ष मान छोटलाल सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता हरीश विश्वकर्मा, मानपुर मंडल अध्यक्ष मान नागेन्द्र कुमार पटेल, अध्यक्ष हरिहर चतुर्वेदी, अध्यक्ष ध्रुव सिंह रामविशाल यादव, प्रभारी सुधीर कुशवाहा, सरपंच पीतांबर सिंह मान धर्मदास सिंह, कोदू सिंह , वरिष्ठ नेता रामकमल पटेल रामकरण सिंह तेजभान सिंह रामपुत्र पटेल, अध्यक्ष रणबहादुर सिंह, अध्यक्ष श्री मती गुलबिया यादव, अध्यक्ष राजेश पटेल,महामंत्री सौखलाल बैगा , महामंत्री पुरूषोत्तम बैगा,बीएलए - अनुराग प्रसाद पटेल, बीएलए दीपक पटेल , सेवानिवृत्त शिक्षक सभापति पटेल जी एवं अन्य समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।