Anant TV Live

बीएसएसएस कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

 | 
AS

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के लिए बीएसएसएस महाविद्यालय प्रांगण मे फेस पेंटिंग एवं रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पश्चात मतदाता जागरूकता के लिए छात्रों द्वारा लूडो एवं सांप सीढ़ी जैसे खेल भी खेले गए। छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता और खेल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, खासतौर पर आज के युवाओं को मतदान हेतु जागरूक करना था जिससे वे मतदान की महत्वता को समझें।

इस प्रतियोगिता हेतु 67 छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी की। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनिल शर्मा भुसाल और मानसी श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर विनीत रिंगे एवं यशवर्धन एवं तृतीय स्थान पर साक्षी, अनुष्का एवं शैलेंद्र रहे।

वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता राठौर, द्वितीय स्थान पर ईशा राठौर एवं तृतीय स्थान पर स्नेहा रघुवंशी रही।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी. बी. सिंह पुरूष इकाई एवं डॉ. नैना सिंह महिला इकाई एवं कैंपस एंबेसेडर श्री अमन वर्मा, सुश्री आयशा सिंह एवं सभी वरिष्ठ एनएसएस कार्यकर्ता के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like