लघु उद्यमियों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यमता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा ठाठीपुर ग्वालियर में लघु उद्यमियों के लिए तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 50 हितग्राहियों को अपने मौजूदा लघु व्यवसाय को विस्तारित करने व्यवसाय वृद्धि के लिए बैंक से ऋण प्राप्त करने एवं डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर ग्राहकों की संख्या में वृद्धि इत्यादि के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
श्री राकेश पनौली द्वारा उद्यमिता के संबंध में जानकारी दी गई । पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक श्री गौरव द्वारा बैंकिंग की विभिन्न योजनाओं एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान की गई । इसके बाद राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन मैनेजर श्री पवन कुमार मिश्रा द्वारा आजीविका के विभिन्न घटकों के संबंध में तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
श्रीमती राधा गुप्ता द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने की प्रक्रिया बताई गई एवं स्वयं सहायता समूह के पांच सिद्धांतों की जानकारी दी गई। श्री कृष्ण कांत राठौर द्वारा डिजिटल मार्केटिंग से व्यवसाय विस्तारित करने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम समन्वयक उमाचरण राजपूत द्वारा व्यावसायिक क्षमताओं को विस्तारित करने एवं रिकॉर्ड संधारित करने के संबंध में जानकारी दी गई। वेबसाइट के लिए कौन-कौन से लाइसेंस आवश्यक होते हैं इसकी जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यशाला के अंतिम सत्र में प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।