क्लाइमेट चेंज क्लीन एयर एवं ब्लू स्काई प्रतियोगिता आयोजित

क्लाइमेट चेंज क्लीन एयर एवं ब्लू स्काई विषय पर पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुनीता साहू, द्वितीय पुरस्कार अंजलि पटेल एवं तृतीय पुरस्कार निशा शर्मा को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर डॉ नीरज छारी द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को क्लाइमेट चेंज, क्लीन एयर एवं ब्लू स्काई विषय पर उन्मुखीकरण रीजनल को ऑर्डिनेटर डॉ ओशी जी द्वारा एवं एपिडेमियोलॉजी दीपक सिसोदिया द्वारा किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीरज छारी द्वारा प्रेरणा दी गई की पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें, जब भी बाजार से सामान लेने जाएं अपना थैला घर से ही साथ में ले जायें।, कचरा हमेशा कचरा गाड़ी में ही डालें कचरे को कभी भी आग ना लगायें इससे अधिक मात्रा में एयर पॉल्यूशन होता है। बेकार कबाडा अनुपयोगी चीजों को रीसायकल में भेजने का प्रयास करें, जिससे पॉल्यूशन की मात्रा कम होती है अपने घर के आसपास, बगीचे में जहां पर भी आप वृक्ष लगा सकते हैं अधिक मात्रा में वृक्ष लगाए। कार्यक्रम के आयोजन में एएनएमटीसी सिस्टर ट्यूटर श्रीमती सरोज सक्सेना एवं श्रीमती नजमा सैयद का सहयोग रहा।