Anant TV Live

रोल प्रेक्षक के रूप में कमिश्‍नर श्री वर्मा ने रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की बैठक

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
sd

संभागीय कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा ने रोल प्रेक्षक के रूप में आज कलेक्‍ट्रेट में सभी विधानसभाओं के रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के शुद्ध‍िकरण के संबंध में चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह, प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रारूप प्रकाशन के बाद महिला, पुरूष एवं थर्ड जेंडर के आवेदनों में हुई वृद्धि के संबंध में जानकारी ली गई और कहा कि 16 हजार 465 आवेदन आये हैं और 22 जनवरी तक आवेदन आयेंगे। अत: प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण तत्‍काल करें, पेंडिंग न रहें। इस दौरान जिले की सामान्‍य निर्वाचक संबंधी जानकारी भी ली गई और कहा कि जिले में इस बार प्रस्‍तावित जनसंख्‍या 28 लाख 16 हजार 679 है जिसमें 18 लाख 74 हजार 282 मतदाता है जिनमें पुरूष मतदाता 9 लाख 53 हजार 279 हैं और महिला मतदाता 9 लाख 20 हजार 901 हैं तथा थर्ड जेंडर 102 हैं। इसमें बताया गया कि सर्विस वोटर 1 हजार 855 हैं। वर्तमान में जिले का लिंगानुपात 967 है और इपी रेश्‍यो 61.35 है।

बैठक में कहा गया कि पीडब्‍ल्‍यूडी वोटर की संख्‍या ज्‍यादा है, इसके कारणों की जांच की जाये और मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर विशेष जोर दिया जाये। बैठक में स्‍वीप गतिविधियां, डिस्ट्रिक्‍ट आइकॉन, जन शिकायत तथा राजनीतिक दलों से प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण भी समय सीमा में करें। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि बीएलओ को आईडी कार्ड लगाने के निर्देश दें। साथ ही मतदान केन्‍द्र में मतदान केन्‍द्र का फ्लेक्‍स लगायें। समीक्षा के दौरान इपिक कार्ड के प्रिंट व उसके वितरण का जायजा लिया गया। साथ ही कहा गया कि जहां जेंडर रेश्‍यो कम है वहां विशेष ध्‍यान दें और पता करे कि क्‍या कारण है। बीएलओ की वर्चुअल बैठक कर फोटो युक्‍त मतदाता शुद्धिकरण पर विशेष जोर दिया जाये।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने विभिन्‍न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की सामान्‍य निर्वाचन संबंधी जानकारी दी। इस दौरान कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह, प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कहा गया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जो भी समस्‍याएं है और उन्‍हें बताये ताकि समय पर उनका निराकरण किया जा सके। इसके साथ ही कहा कि सभी राजनैतिक दल मतदान केन्‍द्रों पर बीएलए की नियुक्ति करें और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में सहयोग करें। जो लोग अन्‍यत्र जगह चले गये है या जिनकी मृत्‍यु हो गई है उनके नाम मतदाता सूची से हटवाने में सहयोग करें। ताकि फोटोयुक्‍त मतदाता सूची में शुद्धिकरण बना रहे। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने मतदान केन्‍द्र परिवर्तन और बढ़ाने के संबंध में अपने विचार रखे जिस पर कहा गया कि वे अपना प्रस्‍ताव दें। ताकि उस प्रस्‍ताव को आयोग तक भेज सके। इसके साथ ही पारदर्शी, निष्‍पक्ष तथा स्‍वतंत्र चुनाव करने के सुझावों पर चर्चा की गई। इस दौरान श्री मनोज सेठ, श्री आनंद साहू, श्री अरूण सेनी, श्री संजय कुमार अग्रवाल, डॉ. कमल विश्‍वास, श्री फिरोज ठाकरे, डॉ. ओमप्रकाश और यासमीन महमूद सहित अन्‍य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like