Anant TV Live

सीएम हाउस में दर्ज जिले की खाद्य विभाग से संबंधित शिकायतों का समाधान किया गया

 | 
इंदौर में डॉक्टर्स की टीम पर पथराव को लेकर CM शिवराज सख्त, बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

सीएम हाउस में दर्ज जिले की खाद्य विभाग से सम्बंधित पांच शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया।

शिकायते राशन प्राप्ति नहीं होने के सम्बन्ध में थी। जिनमें पारसिंह निनामा मेहडीखेडा विधानसभा झाबुआ ने 19 अगस्त को आवेदन में बताया कि भोपाल से कॉल आया जिसमे पारसिंह के परिवार को भाषा का सही ज्ञान नहीं होने से गलत रिपोर्ट कर दी गई, जबकि उन्हें कोई शिकायत नहीं है। सेल्समेन संघ हड़ताल पर होने से सभी हितग्राहियों को अगस्त का खाद्यान नहीं दिया गया।

विधानसभा झाबुआ अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत गोला छोटी एवं कल्लीपुरा के निवासियों द्वारा सेल्समेन संघ हड़ताल पर होने से राशन नहीं मिलने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी।

विधानसभा झाबुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत तलावली के उपभोगता श्री बिजिया मेडा निवासी खेरमाल को उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता द्वारा अप्रैल व जून माह की रसीद काटने के बाद राशन नहीं दिए जाने के शिकायत की गई थी, जिसके सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज कर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

श्रीमती सुरता कटारा निवासी रतनपाडा ग्राम पंचायत धुमडीया द्वारा दुकान की जांच करने के लिए शिकायत की थी, जिसके निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम रतनपाडा एवं भुरिघाटी के हितग्राहियों के कथन अनुसार प्रकरण दर्ज किया गया।

श्रीमती कुसुम द्वारा शा.उ.मु. की दुकान गोरियाखादन के समय पर नहीं खुलने के सम्बन्ध में शिकायत की थी जिसके निराकरण में वर्तमान में दुकान के विक्रेता श्री बादर सिंह के पास दो दुकानो का प्रभार है, अत: वह राशन सामग्री प्राप्त होने पर दोनों दुकानों का वितरण बारी-बारी से करता है। वर्तमान में इन्हें 1 दुकान से पृथक करने हेतु सहकारिता को पत्र लिखा गया है। वर्तमान में श्रीमती कुसुम को राशन प्राप्त हो रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like