कांग्रेस और भाजपा का टिकट पाने के लिए नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भा चढ़ रहा है. तमाम बड़े-बड़े नेता राज्य में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस और भाजपा का टिकट पाने के लिए नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच खबर है कि टिकट को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है.
खबर है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे के कई विधायकों के टिकट काटने की तैयारी है. टिकट कटने की इसी आशंका में पार्टी नेता चिंता में दिख रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर तो यह भी है कि शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर का भी टिकट कट सकता है.
बता दें कि इन तीनों पर पिछले साल कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने का भी आरोप है. उस समय शांति धारीवाल ने कहा था, ‘कौन आलाकमान’ सूत्रों के अनुसार इन तीनों के नाम टिकट उम्मीदवारों के तौर पर सामने आने पर आलाकमान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी न नाराजगी जताई है.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे के विधायकों के ही टिकट कट सकते हैं. खबर तो सचिन पायलट खेमे के विधायकों के टिकट करने की भी है. ज्ञात हो कि साल 2020 में सचिन पायलट ने बगावत की थी. खबर है कि उस समय सचिन पायलट का साथ देने वाले 19 विधायकों में से करीब 10 का टिकट काटा जा सकता है.
हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि सचिन पायलट का समर्थन करने वाले जिन 10 विधायकों का टिकट कटने की बात कही जा रही है, उनके स्थान पर उन सीटों के लिए सचिन पायलट के ही पसंद के दूसरे नेताओं को टिकट दिया जा सकता है.