Anant TV Live

सिलपरा में एक करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

 | 
AS

जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए रीवा जिला समृद्ध-शाली जिले के तौर पर स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि कम समय में अधिक से अधिक विकास के कार्यों को कराकर रीवा अपनी नयी पहचान बनायेगा। श्री शुक्ल ने सिलपरा में 42 लाख रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 66.50 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमि-पूजन किया।

मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सिलपरा और आसपास के गाँव सिलपरी, जोरी भी समृद्धशाली हुए हैं। बाणसागर की नहरों से सिंचाई की सुविधा मिलने व सड़कों के बन जाने से यह क्षेत्र उन्नतशील हुआ है। यहाँ की जमीनों की कीमतें बढ़ रही हैं। रीवा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के कार्य हो रहे हैं जिससे अब यहाँ के लोग रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जा रहे हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में शीघ्र ही हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा। रीवा में हो रही तरक्की से विकास के पंख लगेंगे और हम उड़ान भरेंगे। श्री शुक्ल ने ग्राम-वासियों को आश्वस्त किया कि ग्राम के विकास कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे।

सरपंच विभा सिंह, उमा प्रताप सिंह, रणबीर सिंह, वेंकट बहादुर सिंह, भैयालाल यादव, सुदामा कोल सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like