विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित है कंट्रोल रूम तथा डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर विधानसभा स्तर पर भी स्थापित किए गए हैं कंट्रोल रूम
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा निरंतरता हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के आदेशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय कम्पोजिट भवन में कक्ष क्रमांक-48 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07482-299310 है।
आमजनों की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन शाखा में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 18002339272 तथा 1950 है। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर तथा कंट्रोल रूम में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर तथा कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी जिला संस्थागत वित्त अधिकारी श्री खिलान सिंह यादव को बनाया गया है। साथ ही जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस सोसायटी श्री धर्मेन्द्र नायक तथा जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री रवि चंदेल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके अतिरिक्त जिला आयुष कार्यालय के बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्री मुकेश लारिया को सहायक बनाया गया है।
विधानसभा स्तर पर भी बनाए गए हैं कंट्रोल रूम जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के साथ ही चारों विधानसभाओं में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में विधानसभा स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं।
सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायसेन में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07482-222313, सिलवानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेगमगंज में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 7748094206, उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरेली में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 7610181839 और भोजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौहरगंज में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 9165786980 है।