Anant TV Live

सदस्यों के सुझाव पर अमल होगा : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया राज्य बीज संघ की बैठक हुई

 | 
cd
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि राज्य बीज संघ की साधारण सभा की बैठक में सदस्यों द्वारा दिये गये सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने प्रबंध संचालक बीज संघ के प्रबंध संचालक श्री ए.के. सिंह को निर्देशित किया कि सदस्यों के सुझाव पर विचार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएँ।

साधारण सभा की बैठक में वर्ष 2023-24 में प्रजनक बीज उठाव, वितरण एवं आधार-प्रमाणित बीज के उत्पादन और वितरण की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2024 के लिये विभिन्न फसलों के कुल 764.66 क्विंटल और रबी वर्ष 2024-25 के लिये 1004 क्विंटल प्रजनक बीज की माँग की गई है। वर्ष 2024-25 में विभिन्न फसल के किस्मों के आधार और प्रमाणित बीज उत्पादन और वितरण के लक्ष्य की जानकारी दी गई। बताया गया कि खरीफ के लिये 2.48 लाख क्विंटल और रबी के लिये 9.5 लाख क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में बीज संघ के वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंकेशित वित्तीय पत्रकों, वर्ष 2022-23 की आय-व्यय और वर्ष 2024-25 के लिये प्रस्तावित आय-व्यय को स्वीकृति दी गई।

Around The Web

Trending News

You May Also Like