मतदाता जागरूकता की साइकिल रैली का हुआ आयोजन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता की साइकिल रैली गांधी चौराहा से निकाली गई l साइकिल रैली को स्वीप के सहायक नोडल श्री पीसी चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
साइकिल रैली गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, घंटाघर, नयापुरा रोड होते हुए महाराणा प्रताप से श्रीकोल्ड चौराहा से पीजी कॉलेज ग्राउंड में रैली का समापन हुआ । रैली में जिलाधिकारी, कर्मचारी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट स्कूल, शासकीय नूतन स्कूल, रेड क्रॉस, एनसीसी के छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। रैली के समापन पश्चात खेल अधिकारी श्री देवड़ा ने मतदान की शपथ दिलाई गई l''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।