डिप्टी कलेक्टर ने दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की सुनी समस्याएं
Updated: Sep 5, 2023, 16:33 IST
| 
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियो एक्का ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शहडोल जिले के ग्राम देवदंहा निवासी मुन्नी बैगा, केमवती बैगा व अन्य ग्रामवासियों ने डिप्टी कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि बैगा महिला मुखिया आहार अनुदान योजना अंतर्गत महिलाए पंजीकृत है कई महिलाओं को अप्रैल 2023 के बाद से राशि का भुगतान नहीं किया गया है अगस्त 2023 में देवदहा में केवल कुछ ही लोगों को भुगतान किया गया है जिसमें से कई हितग्राहियों को 3 हजार रूपये एवं कई हितग्राहियों को केवल 1 हजार रूपये का ही भुगतान किया गया है कई हितग्राहियों को अभी तक 6 माह से कोई भी राशि प्राप्त नहीं हुई है गांव के ही कुछ महिलाओं को 3 हजार कुछ महिलाओं को 1 हजार एवं कुछ महिलाओं को कोई भी राशि प्राप्त नहीं हो रही है। ग्रामवासियों का कहना था कि सभी महिलाओं को 6 माह से लंबित आहार अनुदान कि राशि अंतरित कराये जाए एवं सभी पात्र महिलाओं को नाम लाडली बहना योजना में जोड़े जाए। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल की आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जैतपुर के ग्राम कोलुहा निवासी श्री नानदाउ ने आवेदन देकर डिप्टी कलेक्टर को बताया कि 28 अगस्त 2023 को मेरे मकान के पास एक पेड़ था जो की घर पर अचानक गिर जाने से मेरा मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि मुझे आर्थिक सहायता प्रदान करवाया जाए जिससे मै मकान को पुनः बनवा संकू। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार जैतपुर की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आयोजित जनुसनवाई में शहडोल जिले के ग्राम पड़रिया निवासी भूमिका प्रजापति ने आवेदन देकर बताया कि मुझे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर में पढ़ने आता हूं और मेरे घर से विघालय की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है लेकिन मुझे सायकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदान नही किया गया और मै विद्यालय प्रतिदिन पैदल आता हूं। जिससे मुझे काफी परेशानी होती है। उनका कहना था कि मुझे साइकिल प्रदान करवाई जाए जिससे विद्यालय आने जाने में परेशानी न हो। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने डीपीसी शहडोल की ओर आवेदन प्रेषित कर साइकिल मुहैया कराने के निर्देश दिये। इस प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई और निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।