Anant TV Live

विकासखण्ड स्तरीय पेसा प्रशिक्षण कार्यशाला सोंदूल ग्राम पंचायत के पाल्या गांव के शिव मंदिर ग्राम में समापन हुआ

 | 
sa

/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् एवं ट्राइबल इथोस एवं इकोनांँमिक्स रिसर्च महाराष्ट्र के सहयोग से आयोजित सेक्टर स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला का पेसा ब्लॉक समन्वयक सतीश भूरिया, जन-अभियान परिषद् जिला समन्वयक ज्योति वर्मा, मास्टर ट्रेनर भीमा सोलंकी उपस्थित थे। पैसा एक्ट समिति अध्यक्ष, सचिव, छात्र, समाज सेवक, नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समितियों, मोबीलाईजर,जनसेवा मित्र के सदस्यों के साथ सभी पंचायतों के सचिव, पटेल, पुजारा व गांवों के ग्रामवासि उपस्थित थे तथा सभी प्रतिभागियों को अंत में प्रमाण - पत्र प्रदान किये गये ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like