Anant TV Live

बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया से मनाया अपना वार्षिक उत्सव धौरेलिया वर्ल्ड स्कूल नरसिंहपुर "रोशन दिवस 2023"

आकाश तिवारी  नरसिंहपुर

 | 
आकाश तिवारी  नरसिंहपुर

 नरसिंहपुर जिले की अग्रणी शैक्षणिक संस्था (सी.बी.एस.ई) रोशन धौरेलिया वर्ल्ड स्कूल डोकरघाट  नरसिंहपुर ने अपना म०प्र० के सांस्कृतिक रंगों से सजा हुआ बहुरंगी वार्षिकोत्सव मनाया जिसमें न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश के सभी प्रमुख राज्यों के सांस्कृतिक मूल्यों और समृद्ध सांस्कृतिक कलाओं,  धार्मिक आस्था के प्रतीको को छात्र- छात्राओं ने बखूबी मंच पर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को विद्यालय के सुसज्जित बैण्ड दल द्वारा मंच तक लाने से हुआ। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथियों में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (एस.पी. नरसिंहपुर),   एच. पी. कुर्मी  (जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर) एवं श्रीमती कृष्णा शर्मा जी (प्राचार्य महिला महा विद्यालय नरसिंहपुर) की  गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही . मंचासीन अतिथियों के साथ विद्यालय के प्रेरणा स्रोत चेयरमेन इंजी.  प्रसून धौरेलिया एवं डायरेक्टर इंजी.  सोनाली धौरेलिया की उपस्थिति ने विद्यार्थियों एवं शाला के शिक्षक - शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया।  मुख्य अतिथियों, संस्था चेयरमेन एवं डायरेक्टर के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप- प्रज्ज्वलन से हुआ. इसके पश्चात उन्होने मां सरस्वती और भगवान  गणेश की आराधना एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं कार्यक्रम को शुभ-दिव्य शुरुआत दी . उन्होंने संस्था के प्रेरणा स्रोत स्व. श्री रोशन सिंह  धोरेलिया के चित्र पर भी माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथियों का स्वागत चेयरमेन  प्रसून धौरेलिया  डायरेक्टर श्रीमती सोनाली धौरेलिया  ने  किया। 

ads

स्वागत बेला को भव्यता प्रदान करते हुये छात्राओं ने सर्वप्रथम आगमन नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सबका मन मोह लिया । इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद और शुभकामना संदेश दिया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए समस्त शाला परिवार को बधाई दी। संस्था के चेयरमेन  प्रसून धौरेलिया ने विद्यालय की परंपराओं और अपने संकल्प सूत्रों को रेखांकित किया । विद्यालय की डायरेक्टर इंजी.  सोनाली धौरेलिया ने उपस्थित जनों, मुख्य अतिथियों के समक्ष शाला के विद्यार्थियों के बहुमुखी, सर्वांगीण विकास और विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को शिखर तक ले जाने का अपना संकल्प ज्ञापित किया। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य  शीतल सिंह परिहार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के विकास और उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
"मेरा मध्यप्रदेश" थीम लेकर विद्यालय ने अपने वार्षिकोत्सव 'रोशन दिवस' में सभी प्रमुख कबीलाई, आदिवासी, पारंपरिक लोक नृत्यों की छटा बिखेरते हुए म०प्र० के ढिमरियाई, बधाई, बरेदी-अहीर नृत्य, उज्जैन के महाकाल भगवान की रथ यात्रा, हनुमान चालीसा, माँ नव देवी आराधना-जवारे प्रदर्शन कर न केवल लोक नृत्यों की बल्कि धार्मिक आस्था की प्रतीक परंपराओं की मनमोहक प्रस्तुतियां  कर जन समूह को रोमांचित कर दिया और उन्हें झूमने पर विवश कर दिया . 

  सांस्कृतिक कार्यक्रम के अगले दौर में शाला के विद्यार्थियो ने देश के विभिन्न राज्यों की प्रमुख नृत्य परंपराओं को उनकी रंग- बिरंगी पोशाकों में प्रस्तुत किया. राज्यों के सांस्कृतिक रंग में डूबे हुए विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र का 'लावणी नृत्य "कश्मीर का पहाड़ी नृत्य, गुजराती गरबा, छत्तीसगढ़ का सुआ मृत्य, आदिवासी नृत्य, एवं राजस्थान की धरती से लिया गया  'चिरमी और कठपुतली नृत्य' एवं 'पंजाबी नृत्य ' प्रस्तुत  कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उत्तर प्रदेश के मशहूर लेखक श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित नाटिका "अंधेर नगरी -चौपट राजा" के अतिरिक्त विद्यालय ने पर्यावरण सरोकारों के प्रति अपनी जागरुकता को प्रदर्शित करते हुए, "धरती करे पुकार' माइम (मूक नाटिका) प्रस्तुत कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संस्था के नन्हे मुन्ने छात्र - छात्राओं की मन लुभावन प्रस्तुतियों रील- मेशअप (पैरोडी) और बालीवुड धमाल ने सचमुच धमाल मचा दिया और दर्शकों का, उपस्थित गणमान्य अभिभावकों का, विद्यार्थियों के परिजनों का भरपूर मनोरंजन किया।

asda

कार्यक्रम के सफल एवं गरिमा मय समापन की बेला पर मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया मच गया। अंत में विद्यालय के शाला नायक -शाला नायिका ने कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में सतत् प्रयासरत रही शाला की प्राचार्य  शीतल सिंह परिहार, कार्यक्रम के आयोजन में प्रेरणास्त्रोत एवं मार्ग दर्शक संस्था के चेयरमेन  प्रसून धौरेलिया एवं डायरेक्टर  सोनाली धौरेलिया जी का हार्दिक आभार प्रकट किया . 
इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, रोटरी क्लब के सभी  सदस्यों का, गणमान्य नागरिकों, कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे समस्त शाला शिक्षक परिवार एवं विद्यार्थियों के मेहनतकश अंदाज का, नृत्य प्रशिक्षकों और कार्यक्रम का लेखन, संपादन और परिकल्पना को जीवंत करने वाले शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया

Around The Web

Trending News

You May Also Like