Anant TV Live

जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया वरिष्ठ मतदाताओं की क्रीप वॉक प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर मिलेगी सुविधाएं

 | 
AS

जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रायसेन स्थित खेल स्टेडियम में नगर पालिका द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं की क्रीप वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। क्रीप वॉक प्रतियोगिता में वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा उत्साह के साथ सहभागिता की गई।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने वरिष्ठ मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में एक-एक वोट का महत्व होता है। निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

मतदान केन्द्रों पर रैम्प, व्हीलचेयर, लाइन से हटकर मतदान की सुविधा सहित अनेक अनेक सुविधाएं प्रदान की गई हैं जिससे कि वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग मतदाता बिना किसी परेशानी के सुगमता से मतदान कर सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने वरिष्ठ मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों और परिचितों को भी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

जिससे कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता हो। प्रतियोगिता के समापन उपरांत वरिष्ठ मतदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर पीओ डूडा तथा रायसेन सीएमओ सुश्री सुरेखा जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like