Anant TV Live

जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता 21 सितम्बर को

 | 
AS

प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्व सुलभ बनाने, प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों से करने व उन्हें खेलों का आधुनिक तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के तहत आयोजित किये जा रहे ’’खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’’ की तर्ज पर मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में “खेलो एम.पी. यूथ गेम्स” का आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा हैं।

खेलो एमपी यूथ गेम्स से जहां एक ओर पूरे प्रदेश में खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं प्रदेश में खेलों का लोक व्यापीकरण होगा तथा युवाओं की खेलों में व्यापक स्तर पर भागीदारी होगी। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय झाबुआ पर किया जाना था, किन्तु संचालनालय से प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा उपरान्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन की तिथि में संशोधन किया गया हैं, जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितम्बर को जिला मुख्यालय झाबुआ में किया जाएगा।

जिला स्तर पर, खेलो एमपी यूथ गेम्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में कबड्डी, टेबल-टेनिस, बैडमिन्टन, शतरंज, बाक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, फुटबाल, व्हालीबाल, बास्केटबाल, तैराकी, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, जूडो एवं योगासन खेल में जिला मुख्यालय झाबुआ में प्रातः 10.00 बजे से बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ, शा. महाविद्यालय झाबुआ, जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ, इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ, शारदा विद्या मंदिर झाबुआ एवं पुलिस सामुदायिक भवन झाबुआ में खेल में किया गया हैं।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तरीय चयन स्पर्धा में चयनित खिलाडी ही भाग ले सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों का उनके प्रदर्शन के आधार पर जिले के दल में चयन किया जाएगा एवं जिले का दल 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली संभागीय खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 प्रतियोगिता में इन्दौर में सहभागिता करेगें।

Around The Web

Trending News

You May Also Like