Anant TV Live

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 15 को आनलाइन

 | 
mp map

नेहरू युवा केन्द्र विदिशा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला विदिशा के तत्वावधान में  15 सितम्बर की दोपहर 12 बजे आन लाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए 14 सितम्बर

की सायं 5 बजे तक अपना बायोडाटा ई-मेल nyk vidisha@yahoo.com  पर अथवा मोबाईल न0 9425443010 या 9993372430 पर भेजा जा सकता है।

            जिला युवा अधिकारी श्री सलीम खान ने बताया कि आज के विश्व परिपेक्ष में गांधी जी के विचारों की प्रांसगिता अथवा अमृतकाल में स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संदेश एवं विरासत विषयों पर कोई भी एक विषय चयनित करे करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऑनलाईन जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के आयोजन शामिल हों सकेंगे।

 प्रतियोगिता हेतु पात्रताऐं प्रतिभागी की आयु एक अक्टूबर 2003 को किसी हाल में 18 वर्ष से कम एवं 29 वर्ष अधिक न हो। प्रतिभागी पंजीयन हेतु जानकारी निम्न प्रपत्र में तैयार कर उपरोक्त मेल अथवा मोबाईल नं० पर प्रेषित कर सकते है प्रतियोगी का नाम पिता का नामपताजन्मतिथिशैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति  तथा ई-मेल मोबाइल नम्बर  इत्यादि अनिवार्य रूप से अंकित करना आवश्यक होगा। जिला स्तरीय केवल एक विजेता का चयन किया जायेगा। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को जिनके आवेदन  14 सितम्बर 2023  की सांय 5 बजे तक पूर्व उल्लेख  मेलअथवा मोबाईल नं० पर प्राप्त होने  चाहिए।

भाषण प्रतियोगिता हेतु केवल 03 मिनिट की समय-सीमा निर्धारित है प्रतियागिता हेतु हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा स्वीकार होगी ।  निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा।प्रतियोगिता   विजेता को ईनाम में केवल प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भोपाल भेजा जायेगा । 

  राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागी को दो अक्टूबर 2023 को भारत की संसद नई दिल्ली में भाषण देने का सभी प्रतिभागी जिनको लिंक भेज जायेगा इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आनलाईन के समय उनका अवसर प्राप्त होगा । इसके लिए सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि  मोबाईल पूर्ण रूप से चार्ज एवं नेटवर्क क्षेत्र में हो का प्रयास करें।

Around The Web

Trending News

You May Also Like