anant tv

जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्निहोत्री ने की जनपद पंचायत बड़ा मलहरा के पंचायतों एवं विकास खंड स्तर विभागों की समीक्षा

विकास कार्य में धीमी गति पर जताया रोस, जल्द ही लंबित पड़े कार्यो को पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश 

 
!!विकास कार्य में धीमी गति पर जताया रोस, जल्द ही लंबित पड़े कार्यो को पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश!!

 जिला पंचायत अध्यक्ष लगातार कर रही हैं विकास खंडों के दौरे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी विद्या हरिओम अग्निहोत्री 

छतरपुर/ बड़ामलहरा जनपद पंचायत की सभी 79 पंचायतों की जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती विद्या हरिओम अग्निहोत्री ने विस्तृत समीक्षा बैठक ली, बैठक के दौरान उन्होंने पंचायतों में धीमी गति से चल रहे विकास कार्य एवं जन हितेषी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में लापरवाही करने पर रोष व्यक्त किया, उन्होंने जनपद की सभी पंचायतों की बारी-बारी से समीक्षा की और उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं में संम्बल योजना, आयुष्मान, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, लाड़ली लक्ष्मी, सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं प्रत्येक पंचायत में योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रोजगार सहायक एवं सचिवों को निर्देश भी समीक्षा बैठक में दिए।


   इसके साथ ही हितग्राही मूलक कार्यों में कपिलधारा कूप,खेत तालाब, परकोलेशन, नंदन फलोधान मेंड वधान, समतलीकरण, नाडेप निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा मनरेगा के सामुदायिक कार्यो में खेत तालाब,नवीन तालाब, वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी, भवन, नाली निर्माण, सीसी रोड, गौशाला निर्माण, सामुदायिक नाडेप, सीसी रोड गौशाला निर्माण सेक्रेशन सेट सामुदायिक सूत्र सार्वजनिक कूप,सामुदायिक भवन,को बाउंड्रीवॉल निर्माण आदि सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने और समय से कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
श्रीमती अग्निहोत्री ने विगत,3-4 वर्षों से अपूर्ण पड़े कार्यो पर भी नाराजगी जाहिर की एवम् जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते उनकी जांच करने के लिए जनपद सीईओ को भी निर्देशित किया है, विकास खंड स्तरीय विभागों की समीक्षा लेते हुए समस्त विभागों से मध्यप्रदेश शासन एवम् केंद्र सरकार की योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए बेहतर काम करने के लिए भी जोर देने की बात कही। बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी जनपद पंचायत सीईओ को कहा।
  लगभग 3घंटे से अधिक चली इस बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव सिंह, शशिकांत अग्निहोत्री,जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, राम बाई अहिरवार,  खेमा बाई,जनपद सीईओ एमएल बर्मा सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं सभी पंचायतों के सरपंच,रोजगार सहायक,सचिव उपस्थित रहे।।

From around the web