Anant TV Live

अपनी तुलना किसी और से ना करते हुए स्वयं से करते हुए अपने अंदर श्रेष्ठताओं को बढ़ाएं- कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा

 | 
df
खरगोन । मप्र जन अभियान परिषद खरगोन द्वारा शनिवार को पीजी कॉलेज में श्री अरविंद जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  में  मुख्य अतिथी के रूप में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं समाज सेवी डॉ अजय जैन रहे। डॉ. जैन द्वारा श्री अरविंद की जीवन परिचय बताते हुए समाज कार्य में भावों का होना बहुत अनिवार्य है। कार्यों में अधिकतम सफलता भाव के साथ काम करने पर मिलती है। आदि बातों से उपस्थित समिति सदस्यों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा उपस्थित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के के छात्र-छात्राओं, नंवाकुर संस्था एवं नगर के प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए उत्साह  पूर्ण  प्रेरक  उत्पादन  में  आपके  द्वारा  कार्य करने का मार्ग प्रशस्त करतें हुए आपके  द्वारा अपनी कहानियों के माध्यम से केवल लेने की नहीं बल्कि अपने क्षमता अनुसार समाज को कुछ देने पर यश प्राप्त होता है। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा माइकल जॉर्डन बास्केटबॉल के खिलाड़ी का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके द्वारा उनके पिताजी के कहने एक टिशर्ट छ घण्टे में एक डालर में तथा दोबारा पिताजी के कहने पर पुन एक टिशर्ट 20 डालर में एवं फिर पिता जी ने 200 डालर में  बेचने को कहा और वही टिशर्ट 1 को उन्होने 1200 डालर में बेच करके आए शर्ट की कीमत एक ही डालर थी परन्तु उसे वही 1200 डालर तक बेची। इसी तरह कहने का तात्पर्य यह है की व्यक्ति एक समान होते हैं परंतु उन्हें अपना वैल्यू बढ़ाना चाहिए। आप सभी भी अपनी तुलना किसी और से ना करते हुए स्वयं से करते हुए अपने अंदर श्रेष्ठताओं को बढ़ाएं एवं कमियों को घटाएं। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा उपस्थित सभी श्रोताओं से कहा की प्रकृति से लगाव होना अनिवार्य है। ऐसे अनेक प्रसंग उदाहरण के माध्यम से समस्त जनों को सामाजिक कार्य के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति निर्वाह करने का प्रेरणादायिक संबोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विजय शर्मा जिला द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम समापन पर आभार नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश बिडारे द्वारा किया गय। इस दौरान कार्यक्रम में परिषद की समस्त नवांकुर प्रस्फुटन समितियों के सदस्य एवं सीएमसीएलएडीपी पाठयक्रम के मेंटर छात्रगणों के साथ कार्यालयीन परिषद के विकासखण्ड समन्वयक एवं महाविद्यालय से प्रोफ़ेसर बर्वे की उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like