Anant TV Live

निर्वाचन कार्यो में नियुक्त कर्मचारियों ने पोस्टल वैलेट से किया मतदान

 | 
sd

विधानसभा चुनाव अंतर्गत निर्वाचन कार्य में नियुक्त मतदान कर्मियों  ने मंगलवार मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के माध्मय से जिले की पांचो विधानसभाओं के मुख्यालयों पर दोपहर एक बजे से शुरू हुई।      

 फैसिलिटी सेंटरों पर शाम  6 बजे के बीच मतदान जारी रहा । मतदान से पहले कर्मचारियों ने दोपहर 11 से शाम एक  बजे तक मतदान कराने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। लगातार तीन दिनों तक प्रशिक्षण और मतदान से का आयोजन  पूर्व जारी कार्यक्रम के अनुसार संचालित किया जा रहा है।  वंचित शेष कर्मचारी 10 नवंबर को  कलेक्ट कार्यालय में बनाए जाने वाले सुविधा कक्षा में मतदान कर सकेंगे।  डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र 144 विदिशा  की मतदान पेटी में  मतदानकर्मी  सीएम राइज स्कूल विदिशा की शिक्षिका श्रीमती फरहीन जहां  ने किया है।

                विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान की तारीख 17 नवंबर है। इस दिन जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1338 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने लगभग 6 हजार कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपादित कराएंगे। जिले की मतदाता सूची में 10 लाख 94 हजार 901 मतदाताओं  में (पुरुष 570809 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 524064 एवं अन्य 28 शामिल हैं।

                कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा जारी आदेश अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में संलग्न अधिकारी,  कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाना है। इस संबंध में मतदान दिवस के दिन अन्यत्र स्थान या अन्यत्र जिले पर कर्तव्य पर उपस्थित रहने के कारण अपने मतदान का प्रयोग का नही कर सकेंगेऐसे शासकीय सेवक जो मतदान ड्यूटी में लगे हैं और जिनकी ड्यूटी अन्य विधानसभा क्षेत्र में लगी हैऐसे मतदान कर्मियो के द्वारा प्रारूप 12 भरकर डाक मतपत्र के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर सहमति जताई  हैं। ऐसे सभी कर्मचारियों की सुविधा के लिए जिले की पांचों विधानसभाओं में आयोजित प्रशिक्षण स्थलों पर ही फैसिलिटी सेंटर बनाए गए हैं।

                विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान अधिकारीक्रमांक एकदो एवं तीन के द्वारा मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने से पहले और मतदान समाप्ति के पश्चात् क्या-क्या दायित्व होते है से भलीभांति अवगत कराया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like