Anant TV Live

दीपावली एवं पड़वा पर्व के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

 | 
mp

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने दीपावली एवं पड़वा पर्व पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतत् निगरानी रखेंगे एवं पर्व पर कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए समय-समय पर रिपोर्ट जिला दण्डाधिकारी को देंगे।

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम बड़वानी श्री शक्तिसिंह चौहान को सम्पूर्ण अनुभाग बड़वानी के लिये, तहसीलदार बड़वानी श्री जगदीश कुमार वर्मा को थाना क्षेत्र बड़वानी के लिये, नायब तहसीलदार श्री बाबूसिंह निनामा बड़वानी को थाना क्षेत्र सिलावद के लिये, तहसीलदार पाटी श्री भूपेन्द्र भिड़े को थाना क्षेत्र पाटी के लिये, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल को सम्पूर्ण अनुभाग राजपुर के लिये, तहसीलदार राजपुर श्री गणपतसिंह डावर को थाना क्षेत्र राजपुर के लिये, नायब तहसीलदार राजपुर श्री सज्जनसिंह मण्डलोई को थाना क्षेत्र नागलवाड़ी के लिये, तहसीलदार अंजड सुश्री बबली बर्डे को थाना क्षेत्र अंजड के लिये, तहसीलदार ठीकरी श्री कार्तिक मौर्य को थाना क्षेत्र ठीकरी के लिये, नायब तहसीलदार ठीकरी श्री अरविंद पाराशर को थाना क्षेत्र जुलवानिया के लिए, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ को सम्पूर्ण अनुभाग सेंधवा के लिये, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय को थाना क्षेत्र सेंधवा के लिये, नायब तहसीलदार सेंधवा श्री सुधीर शर्मा को थाना क्षेत्र सेंधवा ग्रामीण के लिए, तहसीलदार वरला श्री कैलाश कन्नौजे को थाना क्षेत्र वरला के लिये, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया को सम्पूर्ण अनुभाग पानसेमल के लिए, तहसीलदार पानसेमल श्री हितेन्द्र कुमार भावसार को थाना क्षेत्र पानसेमल के लिये, नायब तहसीलदार श्री सुनिल सिसोदिया को खेतिया को थाना क्षेत्र खेतिया के लिये, नायब तहसीलदार निवाली श्री राजाराम रानाडे को थाना क्षेत्र निवाली के लिये, नायब तहसीलदार राजपुर श्री श्रीराम कासड़े को थाना क्षेत्र पलसूद के लिये नियुक्त किया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like