Anant TV Live

उड़नदस्ता दल ने किया पाटन के दो खरीदी का आकस्मिक निरीक्षण

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
as

धान उपार्जन केंद्रों के पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिये जिला कलेक्टर द्वारा गठित उड़नदस्ता दल ने आज शुक्रवार को परियोजना संचालक आत्मा डॉ एस के निगम के नेतृत्व में विकासखंड पाटन विकासखण्ड के वैष्णवी वेयर हाउस बोरिया और शिवशक्ति वेयर हाउस लोहारी का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उड़नदस्ता दल में शामिल अधिकारियों ने किसानों से भी बातचीत की । किसानों से पूछा गया की खरीदी केंद्र में धान का वजन कितना लिया जा रहा है और उनसे किसी प्रकार का कोई कमीशन तो नहीं ले रहा है । किसानों ने बताया कि प्रति बोरी 40 किलो 600 ग्राम वजन तुलाई बताई गयी तथा किसी प्रकार का कोई कमीशन लिये जाने की बात नहीं कही गयी ।

उड़नदस्ता दल द्वारा दोनों खरीदी केंद्र परिसर में नॉन एफएक्यू धान का ढेर पाये जाने पर केंद्र प्रभारियों को इसे सबंधित किसान को तुरंत वापस करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार वैष्णवी वेयर हाउस में खरीद किये गये लॉट पर किसान कोड़ नहीं पाए जाने पर समस्त लॉट में किसान कोड लिखने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण में किसानों से भी आग्रह किया गया कि खरीदी से संबंधित किसी भी समस्या पर तत्काल उड़नदस्ता दल या केंद्र के नोडल अधिकारी को सूचना दें । उड़नदस्ता दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी भी शामिल थीं ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like