Anant TV Live

बडवाह उत्कृष्ट स्कुल परीक्षा केंद्र पर चार छात्र नकल करते पकड़े गए,अंडर गारमेंट्स और बनियान,पेंट में छुपा कर लाए थे चिट

 | 
बडवाह उत्कृष्ट स्कुल परीक्षा केंद्र पर चार छात्र नकल करते पकड़े गए,अंडर गारमेंट्स और बनियान,पेंट में छुपा कर लाए  थे चिट

बड़वाह...परीक्षा के दौरान नकल करने की बात आती है,तो विद्यार्थियों के पास तरह-तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स होते हैं,लेकिन बडवाह शासकीय बालक उत्कृष्ट स्कुल परीक्षा केंद्र पर दसवीं की परीक्षा में गणित के पेपर के दौरान नकल का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहा पर विद्यार्थी अपने अंडरवियर,बनियान में चिट लेकर आया था तो कोई फटी हुई जींस की डिजाइन में पर्ची लाया था।शनिवार को दसवीं के गणित विषय की परीक्षा के दौरान इंदौर सहायक संचालक ने अपने औचक निरीक्षण में नकल करते चार परीक्षार्थियों को पकड़ा है| कोई अपने अंडरवियर तो कोई फटी हुई जींस की डिजाइन में पर्ची लाया था| साथ ही एक परीक्षार्थी तो अपनी कॉपी के नीचे नकल रखकर प्रश्न हल कर रहा था।इसी बीच टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया।इसके साथ ही टीम ने जब केंद्र की अच्छी तरह से पड़ताल की तो देखा गया कि महिलाओ के बाथरूम में बड़ी मात्रा में चिट बरामद हुई है।जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बाथरूम में चीट रखकर महिला परीक्षार्थी नकल कर रही थी।टीम ने चारों परीक्षार्थियों से उनकी कॉपी लेकर नकल प्रकरण बनाया।साथ ही नियमानुसार पुरानी उत्तर पुस्तिका लेकर उन्हें एक नई उत्तर पुस्तिका दी गई।शेष परीक्षा अवधि में नकलची विद्यार्थियों ने नई पुस्तिका में प्रश्नपत्र हल किए|अब उनको इसी आधार पर ही नए अंक मिलेंगे| उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट शाला का प्रायवेट परीक्षा केंद्र पहले से ही काफी चर्चा में रहता हैं।लेकिन उसके बावजूद लचर व्यवस्था के चलते परीक्षार्थी अंदर चिट ले जाने में कामयाब हो रहे है।सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पर्यवेक्षकों को वर्कशीट नहीं दिखी जबकि फ्लाइंग स्कॉट के दल ने आसानी से यह चिट खोज ली।

सहायक संचालक ने लगाई फटकार -- शनिवार को सहायक संचालक हेमंत वर्मा,संभागीय आईटी अधिकारी जयंत साधो,हर्षल तरानेकर,महेंद्र मेराल,केआर वर्मा पांच सदस्यों की फ्लाइंग स्कॉट परीक्षा केंद्र का निरिक्षण करने के लिए बडवाह पहुंची थी।सबसे पहले जैसे ही उत्कृष्ट स्कुल पहुंची तो दल के सभी सदस्यों अलग-अलग कक्षों में जाकर निरिक्षण करना शुरू कर दिया। टीम के जयंत साधो को चेकिंग के दौरान छात्र की कॉपी में चिट निकली,उसके बाद पेंट के अंदर भी पर्चिया ही निकली।सहायक संचालक ने यह देख पर्यवेक्षकों को फटकार लगाई ,कहा कि कक्ष में दो पर्यवेक्षकों होने के बावजूद भी विद्यार्थी नकल कर रहे है,विद्यार्थी को सीधे बाहर निकाल दिया,इसके बाद सभी विद्यार्थियों की चेकिंग की गई| इसी तरह टीम केआर वर्मा पीछे नवीन भवन में पहुंचे तो वहा भी कक्ष में विद्यार्थी की पेंट में से चिट निकली।इसी तरह चार छात्रों के नकल प्रकरण बनाए गए| सहायक संचालक श्री वर्मा ने केन्द्राध्यक्ष जगदीश पटेल को निर्देश दिए कि सख्ती के साथ कक्ष के बाहर चेकिंग करके ही विद्यार्थी को अंदर प्रवेश दिया जाए।वही सहायक संचालक  फ्लाइंग स्कॉट ने बडवाह शासकीय कन्या उमावि परीक्षा केंद्र का भी निरिक्षण किया।इसके पहले बलवाडा परीक्षा केंद्र पर भी निरिक्षण किया| दोनों जगह की व्यवस्था देख संतोष जताया।

तीन केन्द्रों पर हुई परीक्षा-बडवाह में तीन केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा हो रही है| बडवाह उत्कृष्ट बालक उमावि परीक्षा केंद्र पर दर्ज 410 में से 44 अनुपस्थित थे।वही शासकीय कन्या उमावि केंद्र पर दर्ज 443 में से 2 अनुपस्थित थे।विवेकान्द स्कुल परीक्षा केंद्र पर दर्ज 362 में से 5 अनुपस्थित थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like