श्रमोदय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों के लिए नि:शुल्क आवासीय शिक्षा सुविधा
भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा ग्वालियर में भी आवासीय श्रमोदय विद्यालय संचालित है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के श्रमिकों से इस विद्यालय का लाभ उठाकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की अपील की है।
श्रमोदय विद्यालय में हर साल छठवीं कक्षा में 160 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता हैं। सभी कक्षाओं को मिलाकर श्रमिकों के कुल 640 बच्चों को इस विद्यालय में हर साल प्रवेश देने का प्रावाधान है। भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक इस विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश दिला सकते हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित श्रमोदय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क भोजन, आवासीय सुविधा और कॉपी किताबें सहित पढ़ाई के लिए अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार ने उत्कृष्ट शिक्षकों की व्यवस्था भी इस विद्यालय में की है।