मोबाईल एवं घरेलू विद्युत उपकरण सुधारने का नि:शुल्क प्रशिक्षण

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बैंक आफ इंडिया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा सीहोर में 30 दिवसीय नि.शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। आरसेटी द्वारा मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का प्रशिक्षण 18 सितम्बर से एवं हाऊस इलेक्ट्रिकल वायरिंग का प्रशिक्षण 25 सितम्बर से प्रारंभ किया जाएगा। यह प्रशिक्षण स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) आरटीओ आफिस के पीछे इन्दौर-भोपाल रोड सीहोर में दिया जाएगा।
आसेटी के डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश प्रजापति ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण के लिए सीहोर जिले के समस्त ब्लाकों के ग्रामीण बीपीएल कार्ड धारक इच्छुक प्रशिक्षणर्थी प्रात: 10:15 से सांय 5:15 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण में आठवीं से 12वीं कक्षा तक के प्रशिक्षाणर्थी को मोबाईल फोन रिपेयरिंग, घरेलू विद्युत उपकरण सुधारक का नि:शुल्क 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान आवास एवं भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा ही नि:शुल्क की जाएगी।