Anant TV Live

सीएम राइज विद्यालय में जी-20 सम्मेलन शिखर वार्ता का आयोजन हुआ

 | 
as

पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित युवा मंथन जी-20 समिट में सीएम राईज विद्यालय बरईपुरा विदिशा में जी-20 सम्मेलन शिखर वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जी-20 शिखर वार्ता का आयोजन भारत कर रहा है। इसमें विद्यार्थियों ने 20 देश के वक्तव्य और जलवायु परिवर्तन एवं लाइफ एक युवा मंथन में विद्यार्थियों के द्वारा 20 देश के प्रतिनिधिमंडल के रूप में सहभागिता की गई। जिला नोडल अधिकारी अधिकारी एनजीसी राष्ट्रीय हरित कोर योजना एवं उप प्राचार्या डॉ दीप्ति शुक्ला बताया कि यह आयोजन पर्यावरण एवं समन्वय संगठन भोपाल के तत्वाधान में लाइव कार्यक्रम युवा मंथन अंतर्गत आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसमें विद्यार्थियों को उनके देश के प्रस्तुतीकरण उनकी भाषा ज्ञान उनके अभिवादन के तरीके एवं उनकी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर के बारे में 5 मिनट टीकाकरण करना था और यह आयोजन आयोजित करने वाला सीएम राइज विद्यालय बरईपुरा विदिशा प्रदेश के नामचीन स्कूलों में शामिल हुआ। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर सुश्री लेखा जाधव के निर्देशन में यह आयोजन किया गया और इस आयोजन की यह विशेषता थी कि इसमें कंट्री डेलीगेट के रूप में विद्यार्थियों ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया जी-20 देश में भारत, जापान ,रूस, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, इंडोनेशिया, टर्की के साथG 20 देश के प्रतिनिधि विद्यार्थी शामिल हुए। इस आयोजन में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को युवा मंथन जी-20 के प्रमाण पत्र भी प्रदाय किए गए। आयोजन में संस्था के प्राचार्य श्री के सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय की शिक्षक श्री शंकर लाल विश्वकर्मा, श्री कमलेश दुबे एवं श्री बलरामपाल एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने ने विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा की सराहना की। आयोजन में कन्वीनर की भूमिका सुश्री लेखा जाधव ने निभाई विद्यार्थियों ने उनके देश की पारंपरिक संस्कृति एवं भौगोलिक परिपेक्ष के आधार पर जलवायु परिवर्तन पर देश के रूप में अपने विचार व्यक्त किया‌।

Around The Web

Trending News

You May Also Like