Anant TV Live

सामान्य व पुलिस प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन तैयारियों का जायजा

 | 
SD

निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विदिश जिले की पांचो विधानसभाआंे के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से जिले में विधानसभा निर्वाचन हेतु किए गए प्रबंधो की समीक्षा बैठक  बुधवार की सायंकाल कलेक्टेªट कार्यालय के बेतवा सभागार में आयोजित की गई थी। 

कलेक्टर श्री उमाषंकर भार्गव ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अब तक किए गए तमाम प्रबंधो पर आधारित विस्तृत जानकारियां पावर प्रेजेन्टेषन के माध्यम से प्रस्तुत की। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार षुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन के पूर्व क्रियान्वित कार्यो खासकर आपराधिक प्रवृत्तियों के खिलाफ बाउण्डओवर सहित जिला बदर के अलावा एसएसटीएफएसटी के द्वारा की जा रही सघन जांच पड़ताल तथा हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करें का वातावरण हेतु किए गए प्रबंधो से अवगत कराया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिषा एवं 148 षमषाबाद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री तन्मय चक्रवती ने कहा कि भ्रमण के दौरान दोनो विधानसभा क्षेत्रो में मतदान प्रक्रिया को क्रियान्वित कराने वाला अमला अत्यधिक क्रियाषील हैं उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित ना हो यहीं हमारा नैतिक कर्तव्य है।

प्रेक्षक श्री चक्रवती ने कहा कि निर्वाचन आयोग के हम आंख और कान है अतः किसी भी प्रकार की निर्वाचन में त्रुटि ना हो। फ्री एण्ड फेयर इलेक्षन हो इसी उद्धेष्य की पूर्ति होेनी चाहिए। उन्होंने एसएसटी और एफएसटी को निर्धारित चौकियो पर ही कार्य ना करने की अपेक्षा राउण्ड चार से पांच किलोमीटर रेडियष में घूमना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की साइड एप्रोज रोडो से आवागमन कर अवैधानिक कृत्य ना होने पाएं। उन्होंने मतदान केन्द्रो पर किए जाने वाले प्रबंधो पर विषेष ध्यान देने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां आठ सौ से अधिक मतदाता है उन मतदान केन्द्रो पर उजाले के लिए वैकल्पिक प्रबंध सुनिष्चित किए जाएं जिसमें मतदान केन्द्र के साथ-साथ आस-पास के एरिया में भी उजाला रहें ऐसी व्यवस्था क्रियान्वित करें।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा और 146 कुरवाई की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती सुक्तीषता भट्टाचार्य ने दोनो विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण उपरांत मतदान को लेकर  जिला प्रषासन के द्वारा किए जा रहे प्रबंधो पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्धेष्य है कि पूरा चुनाव निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए चिन्हित स्थलों पर क्या-क्या प्रबंध सुनिष्चित किए जा सकते है ताकि चुनाव के दौरान कहीं किसी भी प्रकार से तनाव का वातावरण ना बनें।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री विलफ्रेड नागंसेज ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिषा निर्देष जारी किए गए है उनका अक्षरषः क्रियान्वयन करें यदि कही किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो प्रेक्षकों के संज्ञान में जरूर लाएं। उन्होंने क्रिटिकल एवं बल्नरेबल मतदान केन्द्रो के संबंध में किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों को मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की परेषानी ना हो का विषेष ध्यान रखा जाए इसी प्रकार मतदाता सुगमता से निर्भीक होकर अपना मत दे सकें के लिए अब तक किए प्रबंधो की भी जानकारी उन्होंने प्राप्त की है।

विदिषा जिले की पंाचो विधानसभाआंे के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री बी. जुगलकिषोर ने कानून व्यवस्था का बनाए रखनेनिर्वाचन संबंधी षिकायतो की प्राप्ति के लिए की गई व्यवस्थाआंे का जाना। उन्होनंे कहा कि सी-बिजिल की मॉनिटरिंग कैसे कर रहे है पर गहन जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दो सप्ताह चुनावी दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है अतः जितना अधिक परिश्रम अभी हम कर लेंगे तो आगे चलकर सहूलियत होगी। पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे मृददे भी आगे चलकर बढा रूप ले लेते है अतः किसी भी मुद्दे को छोटा या बडा ना समझे बल्कि उसका समाधान त्वरित हो यही हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कई प्रकार की अवैध गतिविधियों गोपनीय तैार पर संचालित होने लगती है अतः इन गतिविधियों पर अंकुष बना रहें ऐसी कार्यप्रणाली अपनाएं उन्होंने क्रिटिकल और बल्नरेबल मतदान केन्द्रो के लिए किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधो को भी जाना हैै। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा में कही भी अवैध मदिरा का परिवहन ना हो का विषेष ध्यान रखा जाए।

                कलेक्टर श्री उमाषंकर भार्गव ने सभी प्रेक्षको को आष्वस्त कराया कि निर्वाचन के मद्देनजर उनके द्वारा दिए गए सुझावो पर संबंधित अमला अक्षरषः खरा उतरेेगा। कलेक्टेªट कार्यालय के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक मंे विभिन्न प्रकोष्ठो के नोडल अधिकारीअपर कलेक्टर श्री अनिल डामोरअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के अलावा विदिषाशमषाबादबासौदा के रिटर्निंग आफीसरउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शषि मिश्रा समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

Around The Web

Trending News

You May Also Like