सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार ने सिलवानी विधानसभा में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार समुचित व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

विधानसभा निर्वाचन-2023 के संदर्भ में जिले के विधानसभा क्षेत्र 143-सिलवानी के सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार द्वारा बुधवार को सिलवानी विधानसभा के जमुनिया, उचेर, सियरमऊ सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार ने सिलवानी विधानसभा के जमुनिया उचेर में मतदान केन्द्र क्रमांक 153 तथा 154 का निरीक्षण करते हुए सुगम मतदान हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक-220 का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने एसडीएम से राजनीतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार संबंधी आयोजनों, टीआई से अपराधियों पर की जा रही कर्रवाई, आबकारी अमले द्वारा की जा रही कार्रवाई आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार ने सियरमऊ में शासकीय माध्यमिक शाला में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक-143 का निरीक्षण करते हुए मतदान केन्द्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया। मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सामान्य प्रेक्षक ने पेजयल, शौचालय, रैम्प सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही नागरिकों से भी संवाद कर उन्हें विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।