Anant TV Live

ग्राम पंचायत कुशमहा के विधानसभा चुनाव से नाराजगी जताते हुए मिली बड़ी सौगात

राम विनोद पटेल
 | 
ग्राम पंचायत कुशमहा के विधानसभा चुनाव से नाराजगी जताते हुए   मिली बड़ी सौगात

मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर मानपुर जनपद पंचायत ग्राम पंचायत कुसमहा में होने वाले विधानसभा चुनाव 17 तारीख को मतदान को बहिष्कृत करते हुए मुख्यालय से कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के द्वारा पहुंचकर समझाइश करने के बाद 1:00 बजे दिन से वोटिंग चालू हुआ था अवशोषण दिया गया था कि आप की समस्या हम सुनेंगे आप वोटिंग चालू करो चुनाव के बाद हम आपकी सारी समस्याओं को सुनेंगे 17 तारीख के बाद 6 दिसंबर को संग्यान में लेते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की उपस्थिति मे जन चौपाल संपन्न में सड़क निर्माण ट्रांसफार्मर लगाने  हाई स्कूल ग्राम  स्कूल खोलना  जंगली जानवरों से फसल बचाने हेतु तार फेंसिंग करने फसल नुकसानी का सर्वे करने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले ग्राम में उचित मूल्य की दुकान खोलने का जल जीवन मिशन के तहत पर जल व्यवस्था करने का आवेदन किया गया जिस पर कलेक्टर ने समस्याओं का निराकरण करते हुए कहा कि कुशमहा से पनपथा  के पहुंच मार्ग की लंबाई 5 किलोमीटर है जिसमें 3 किलोमीटर राजस्व एवं 2 किलोमीटर की जंगल की सड़क है  सड़क बनाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश कार्यपाली मंत्री पीडब्ल्यूडी को दिए हैं इसी तरह कुशमहा से कौड़िया तक सड़क के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए ग्राम कुशमहा में चार अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की बात कलेक्टर द्वारा कही गई ग्राम में हाई स्कूल खोलने का प्रस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के निदेशन माह में उचित मूल्य के खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था के संबंध में कहा कि महीने में तीन दिन ग्राम कुशवाहा में ही खाद्यान्न वितरण किया जाएगा जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए गांव के चारों तरफ तार फेंसिंग की जाएगी साथ ही फसल नुकसानी का सर्वे करने के निर्देश की भी कलेक्टर द्वारा दिए गए ग्राम पंचायत कुशवाहा में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जल जीवन मिशन की अधिकारी से कहा कि टेस्टिंग कराकर 15 दिवस के अंदर कराकर नल से जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए शिविर के दौरान 50 ग्रामीणों का स्वस्थ कराया गया है

Around The Web

Trending News

You May Also Like