Anant TV Live

ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनेगा श्रृद्धेय अटल जी का जन्मदिन

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
as

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 25 दिसंबर को महाराज बाड़े पर होगा भव्य आयोजन

देश के विख्यात कलाकार की होगी प्रस्तुति, गौरव सम्मान भी दिए जायेंगे

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कलेक्टर श्री सिंह ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस इस साल भी “ग्वालियर गौरव दिवस” के रूप में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया जायेगा। अटल जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गौरव दिवस के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन होगा। चिकित्सा, कला-संगीत, शिक्षा-साहित्य, खेल, उद्योग, समाजसेवा इत्यादि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं जिले की विभूतियों को इस अवसर पर ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए जायेंगे। ज्ञात हो गौरव दिवस की पूर्व संध्या अर्थात 24 दिसम्बर की शाम जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “हमारे अटल, प्यारे अटल” कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें देश के प्रख्यात हास्य व्यंग के कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा को अटल सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। जिसमें देश के जाने-माने कवि काव्यपाठ करेंगे। यह आयोजन शाम 7 बजे से शुरू होगा। शुक्रवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री नारायण सिंह कुशवाह तथा अन्य जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सभी के सुझावों के अनुसार गौरव दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बैठक में बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी तथा सर्वश्री रामेश्वर भदौरिया, दीपक शर्मा व विनय जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि गौरव दिवस पर महाराज बाड़ा को आकर्षक रोशनियों से सजाया जायेगा। साथ ही अटल जी के प्रिय व्यंजनों के स्टॉल भी लगेंगे। साथ ही भव्य मंच से देश के सुविख्यात कलाकार की प्रस्तुति भी होगी।            

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को पूरी गरिमा के साथ जल्द से जल्द अंजाम देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि गौरव दिवस समारोह 25 दिसम्बर को सायंकाल 6 बजे शुरू होगा।  

तानसेन अलंकरण व ताल दरबार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव              

पच्चीस दिसम्बर को ग्वालियर की प्रस्तावित यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर गौरव दिवस के अलावा तानसेन अलंकरण समारोह और ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग पर आयोजित होने जा रहे “ताल दरबार” कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा सिरोल पहाड़ी पर पहुँचकर अटल स्मारक का शिलान्यास करेंगे। ज्ञात हो ताल दरबार में एक साथ 1500 तबला वादक अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे

Around The Web

Trending News

You May Also Like