Anant TV Live

थाना हनुमानगंज द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपियो को किया गिरफ्तार

 | 
police

भोपाल शहर में शरीर एवं सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है। 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल , अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए हत्या के प्रयास के आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं।

      घटना का संक्षिप्त विवरण_- दिनांक 07.12.23  को फरियादी मो.तारिक पिता मो.लईक उम्र 38 साल नि.म.न.257 न्यू कबाडखाना हाथ ठेला मार्केट भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 07.12.23 को रात्रि करीबन 12.15 बजे के आस पास झगडा होने की आवाज आई मैने घर के बाहर आकर देखा तो राज किराना स्टोर के सामने कबाडखाना रोड पर जैब उर्फ जैद एवं अन्य साथी मेरे भाई मो.खालिद खान को गालिया दे रहे थे मेरे भाई ने गाली देने से मना किया तो जैब उर्फ जैद ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से पिस्टल निकालकर भाई खालीद के कमर मे उपर बाँये तरफ पेट मे गोली मार दिया । जिससे खून निकलने लगा और मेरा भाई रोड़ पर ही गिर गया मै चिल्लाया तो जैब उर्फ जैद व उसके साथी वहा से भाग गये फिर मै अपने छोटे भाई सारिक के साथ खालिद को ईलाज हेतु हमीदिया अस्पताल लेकर गया था जहा उसका ईलाज चल रहा है इसके बाद मै रिपोर्ट करने आने आया कि रिपोर्ट पर आरोपी जैब उर्फ जैद व अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमाकं 857/23 धारा 294,326,307,34 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस कार्रवाही:-  दिनांक 09/12/23 को सम्पत्ति संबंधी व शरीर संबंधी अपराधो मे माल मुल्जिम की तलाश पतारशी करने तथा संदिग्धो पर सतत निगाह रखने हेतु पुलिस टीम को चिन्हित स्थानो पर लगाया गया। दौरान तलास आरोपी जैब उर्फ जैद कबाडखाना पुलिया के पास खडा हुआ जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ व गवाहन की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जैब उर्फ जैद खान पिता पप्पू खान उम्र 26 साल निवासी गली नंबर 01बाबुल शादी हाल के सामने फातमा नगर न्यू कबाडखाना थाना हनुमानगंज भोपाल हाल किराए का मकान मस्जिद के पास रम्भा नगर थाना गौतमनगर भोपाल का होना बताया जिससे अपराध सदर के संबंध मे पूछताछ की जिसने जुर्म करना स्वीकार किया । जिसे पूछताछ किया जिसने अपने दोस्त अरमान उर्फ काला व उनेद खान उर्फ उन्नी के साथ राज किराना स्टोर कबाडखाना के पास खालिद के ऊपर मैने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी । बाद आरोपी को गिरफ्तार  किया गया बाद नादरा बस स्टेण्ड से आरोपी उनेद उर्फ उन्नी खान पिता स्व. श्री अब्दुल रशीद खान उम्र 29 साल निवासी मकान नं.33 गुरूनानक कालौनी न्यू कबाडखाना थाना हनुमानगंज भोपाल को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया जिसने अपने साथी जैब उर्द जैद व अरमान के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया । आरोपी जैब उर्फ जैद के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।  

 गिरफ्तार आरोपी  -  1. जैब उर्फ जैद खान पिता पप्पू खान उम्र 26 साल निवासी गली नंबर 01 बाबुल शादी हाल के सामने फातमा नगर न्यू कबाडखाना थाना हनुमानगंज भोपाल हाल किराए का मकान मस्जिद के पास रम्भा नगर थाना गौतमनगर भोपाल

2. उनेद उर्फ उन्नी खान पिता स्व. श्री अब्दुल रशीद खान उम्र 29 साल निवासी मकान नं.33 गुरूनानक कालौनी न्यू कबाडखाना थाना हनुमानगंज भोपाल

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-1. अप क्र 285/14 धारा 13 जुआ एक्ट (थाना- हनुमानगंज)
    2. अपक्र 414/14 धारा 294,323,506,34 भादवि (थाना हनुमानगंज)
                                              3.अप क्र 624/17 धारा 13 जुआ एक्ट (थाना-हनुमानगंज)
                                             4.अपक्र 422/18 धारा 392,323,506 भादवि (थाना-शाहजहाँनाबाद)
    5. अप क्र 599/18 धारा 392,506 भादवि (थाना-हनुमानगंज)                                   
                           6.अप क्र 604/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट (थाना-हनुमानगंज)
    7.अप क्र 857/23 धारा 294,36,307,34 भादवि (थाना-हनुमानगंज)
    8.अप क्र 72/21 धारा 13 जुआ एक्ट (थाना-हनुमानगंज) 

  भूमिका - वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि मोहन शर्मा,उनि विवेक शर्मा , प्रआर 314 प्रवीण ठाकुर ,आर2077 आकाश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like