Anant TV Live

भोलेनाथ की नगरी काशी में बेहद ही अलग अंदाज में होली खेली जाती हैं।

 | 
as
जैसा की हम सभी जानते हैं कि होली हिन्दुओं का प्रमुख फेस्टिवल है। इस वर्ष 8 मार्च को होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। होली को लेकर देशभर में अलग ही उत्साह और आनंद देखने को मिलता है। इस दिन पुरे देशभर में होली रंगों और गुलाल के साथ खेली जाती है। लेकिन भोलेनाथ की नगरी काशी में बेहद ही अलग अंदाज में होली खेली जाती हैं। यहां पर चिता की भस्म से होली खेली जाती है। काशी में इस होली को ‘मसाने की होली’ कहा जाता है। आइए जानते हैं भस्म होली के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

भस्म होली को ‘मसाने की होली’ के नाम से जाना जाता है। पौराणिक कथा के मुताबिक इस परंपरा की शुरुआत भगवान शिव ने की थी। रंगभरी एकादशी के एक दिन बाद काशी के मणिकर्णिका घाट पर भगवान शिव विचित्र होली खेलते हैं।बनारस में रंग-गुलाल के अतिरिक्त धधकती चिताओं के बीच चिता भस्म की होली खेली जाती है। चिता भस्म की होली पर बाबा विश्वनाथ के भक्त जमकर झूमते गाते और नृत्य करते हैं। इस परंपरा के मुताबिक मसाननाथ की प्रतिमा पर अबीर-गुलाल लगाने के बाद घाट पर पहुंचकर ठंडी हो चुकी चिताओं की भस्म उठाई जाती है और एक दूसरे पर फेंककर परंपराओं के अनुसार भस्म होली खेली जाती है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like