Anant TV Live

रीगल कलश कैंपस में होलिका पूजन जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

 | 
holi
भोपाल। रीगल कलश कैंपस खजूरीरोड में गौरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और भारतीय सनातन संस्कृति का गौरव गान विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अभ्युदय रिर्सच एंड सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा किया गया। होलिका पूजन के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक एवं  पौराणिक महत्व पर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया एवम सभी को जागरूक किया। गोबर से ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स  बनाने और और उनको दैनिक जीवन में उपयोग करने की प्रेरणा एवं शपथ दिलायी। इस कार्यक्रम में रीगल कलश के अध्यक्ष रंजीतजी, संतोषराय एवं महिलायों बच्चों ने बड़-चड़कर भाग लिया। अभ्युदय फाउंडेशन की ओर से डॉ राघवेन्द्र कुमार खेडले (सेक्रेटरी) एवं सभी मेंबर वहा उपस्तित रहे। मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार मालविया के मोटिवेशनल संबोधन से सब जागरूक हुए और सबने शपथ ली की हम गोबर एवम गोबर के उत्पाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगे। बीनगेट प्राइवेट कंपनी के अध्यक्ष भगीरथ सिगरौली भी उपस्थित रहे। अभ्युदय फाउंडेशन ने गोबर के भारगुले की माला सभी को निशुल्क वितरण की। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like