Anant TV Live

उम्र अठारह पूरी है ,तो मतदान करना बहुत जरूरी है

 | 
sdf

  इंदौर जिले में आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान होगा।

अधिक से अधिक मतदान के लिये नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस दिन वोटिंग का त्यौहार मनायें। स्वयं तो मतदान करें हीसाथ ही दूसरों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें।

मतदान के संबंध में जन जागरूकता के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

            इसी सिलसिले में आज इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र की महिलाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया । उन्होंने अपने हाथों में मतदान विषय पर मेहंदी भी लगाई। साथ ही पोस्टर्स पर स्लोगंस लिखकर रहवासियों को मतदान करने हेतु जागरूक किया। महिलाओं ने मतदान की शपथ भी ली।

गांव के रहवासियों के लिए सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जा रहे हैं। जिले के ग्राम पंचायत कोदरिया डॉ अंबेडकर नगर महू में रहवासियों ने वहां बने सेल्फी पॉइंट पर जाकर मतदान करने की अपील की। ग्राम पंचायत पिगडम्बर में महिलाओं द्वारा रंगोली और मेहंदी बनाकर मतदान का संदेश दिया।

इसके साथ ही इंदौर जिले के विभिन्न ग्रामों में मतदान जागरूकता हेतु बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like