Anant TV Live

इंदौर जिले में दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं के मतदान का सिलसिला दूसरे दिन भी रहा जारी

 | 
a

     इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग  द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा।

जिले में पहले दिन 1884 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह सिलसिला 9 नवम्बर तक जारी रहेगा। सम्पूर्ण मतदान प्रकिया की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रकिया की विडियो रिकार्डिंग करायी जा रही है।

            मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण आज सुबह कलेक्टर कार्यालय से किया गया। मतदान के पश्चात मतदान सामग्री वापस कलेक्टर कार्यालय में ही प्राप्त की जा रही है।

प्राप्त मतपत्र के लिफाफो को सुरक्षा के बीच जिला कोषालय में जमा कराया जा रहा है। अभ्यर्थियों को पोस्टल बैलेट के जमा होने तथा प्राप्त करने की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जा रही है। अभ्यर्थी चाहे तो अपना प्रतिनिधि (जिसमे बी.एल.ए. भी शामिल हैं) इस प्रकिया को देखने के लिए नियुक्त कर सकते हैं।

इसकी सूचना अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी को देना होगी। मतदाताओं को बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदान के दिनांक एवं समय की सूचना पृथक से दी जा रही है। राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों या उनके अधिकृत व्यक्ति उपस्थित रह सकेंगे।

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने का सिलसिला 6 नवम्बर से प्रारंभ हुआ था। उल्लेखनीय है कि जिले में 4 हजार 666 दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं  द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like