चालानी कार्यवाही में 29 चालान बनाए 19 चलानो के निराकरण में शमन शुल्क 30 हजार वसूल किया
Nov 2, 2023, 20:42 IST
| विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जारी आदर्श आचरण संहिता के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशों पर जिले की पांचो विधानसभाओं में जिला परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की सघन जांच पड़ताल कर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा के द्वारा शमशाबाद एवं सिरोंज में वाहनों की जांच की कार्यवाही की गई।
वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के तहत चालानी कार्रवाई की जाकर 29 चालान बनाए जाकर 19 चालानों के निराकरण में शमन शुल्क रुपए 30 हजार वसूल किया गया है। शेष 04 वाहन पुलिस थाना शमशाबाद एवं 06 वाहन पुलिस थाना सिरोंज में प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जप्त किए गए हैं।
जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जांच कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से वाहन में नियम विरुद्ध हूटर लगाने तथा नंबर प्लेट पर नियम विरुद्ध पदनाम अथवा संस्था का नाम आदि लिखा होने, बिना परमिट एवं ओवर लोड वाहन संचालन के अपराध में कार्यवाही की गई। कई वाहनों पर लगे प्रचार पोस्टरों को हटवाया गया एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त बासौदा विधानसभा निर्वाचन में मतदान दलों हेतु आवश्यक वाहनों के अधिग्रहण आदेश तामिली करने के अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए आवश्यक छोटे वाहनों हेतु 25 वाहनों को अधिग्रहण आदेश तामील कराये गए।