Anant TV Live

दंत परीक्षण शिविर में जिले के 13472 बच्चों की जांच, 2542 बच्चों को उपचार के लिए किया गया चिन्हित

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
as

जिले के स्कूली बच्चों के दंत परीक्षण के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला चिकित्सालय और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा विभिन्न शासकीय और निजी स्कूलों में दंत परीक्षण कैंप आयोजित किए जा रहें हैं। इन परीक्षण शिविरों के दौरान अभी तक 29 स्कूलों के बच्चों के 13472 बच्चों की दंत विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई। जिसमें कुल 2542 बच्चे जिन्हें उपचार के लिए चिन्हित किया गया।

      शुक्रवार को एसएनजी स्कूल नर्मदापुरम में आयोजित कैंप का कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय और रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। कैंप में दंत विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा बच्चों के दांतो की जांच के साथ ही  उन्हें उचित ब्रशिंग तकनीक, खाने के पैटर्न , भोजन के विकल्प, दांतों को रोजाना दो बार साफ करने, दांतों को हमेशा 2 से 3 मिनट तक ब्रश करने, अपने टूथब्रश को हर तीन माह में बदलने, टूथब्रश को साफ रखने और सुखी जगह में रखने, टूथब्रश को साफ एवं किसी दूसरे के साथ साझा न करने। अपनी जीभ को साफ करने और प्रतिदिन शाम को हल्के गुनगुने पानी से कुल्ला करने की सलाह दी गई।

     इस दौरान जिला रेडक्रास प्रबंध समिती से डॉ राजेश महेश्वरी, श्री चंद्र गोपाल मलैया , श्री गौरव सेठ , श्री केशव साहू, श्री डी एस डांगी, श्री प्रदीप मिश्रा, श्री देवदत गौर,   नीरजा फोजदार, श्री देवदत्त गौर , श्री शेर सिंह बड़कुर, एसएनजी स्कूल के प्राचार्य जय वर्मा, जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम की टीम दंत परीक्षण टीम में डा अंशुल गुप्ता डॉक्टर मिलन सोनी डा दिव्या, डा रजनी, डा सिंदूरा  आकाश दंत सहायक एवं एसएनजी स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like